Ericsson के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) का कहना है कि कंपनी ज्यादा अधिग्रहणों की संभावना तलाश रही है, हालांकि वह छोटे सौदों पर ज्यादा ध्यान देगी। कंपनी कम्युनिकेशन सेवा प्रदाताओं (csp) या दूरसंचार ऑपरेटरों को अपने व्यवसाय बेचने पर ध्यान बनाए रख सकती है।
कंपनी के कार्याधिकारी बोर्ज इखोम ने सोमवार को बार्सीलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के अवसर पर एजेंसी को बताया कि हमें अपनी उद्यम पेशकशें बढ़ाने की जरूरत होगी, इसलिए छोटे अधिग्रहणों पर ध्यान बढ़ाया जाएगा।
पिछले सप्ताह 8,500 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा करने वाली एरिक्सन के मार्जिन में कमजोरी आई है, क्योंकि वृद्धि अब मुख्य तौर पर भारत जैसे बेहतर कीमत प्रतिस्पर्धी बाजारों से आती है और उसका चीन का बाजार कमजोर पड़ा है। इखोम का मानना है कि आगे चलकर मांग में सुधारआएगा, क्योंकि नेटवर्क ट्रैफिक वृद्धि लगातार बढ़ रही है। उनका कहना है, ‘वास्तविकता यह है कि आपको बदलते समय के हिसाब से आगे बढ़ने की जरूरत होगी।’
कंपनी की 90 प्रतिशत से ज्यादा बिक्री सीएसपी से आती है।