इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक के संस्थापक पीएन वासुदेवन ने बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। वासुदेवन इक्विटास का हिस्सा रहे हैं जब उसने साल 2007 में माइक्रोफाइनैंस इंस्टिट््यूशन के तौर पर शुरुआत की और बाद में उसे साल 2016 में बैंक के रूप में तब्दील किया गया। इक्विटास ने एक बयान में कहा, अब वह कुछ अलग करना चाहते हैं, जिसके बारे में उनका मानना है कि इससे उन्हें समाज को कुछ वापस करने में मदद मिलेगी, जो आज कर रहे हैं उससे भी ज्यादा। वह बच्चों को गोद लेने आदि से संबंधित कार्य से भी जुड़े हैं। 19 मई को आयोजित बोर्ड बैठक में उनका उत्तराधिकारी खोजने की खातिर खोज समिति बनाने का फैसला लिया है। बोर्ड चाहता है कि वह किसी अन्य पद आदि के जरिये बैंक से जुड़े रहें।
उत्तराधिकारी के चयन तक वासुदेवन इस पद पर बने रहेंगे। यह ऐसे समय में हो रहा है जब इक्विटास होल्डिंग लिमिटेड और इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक के विलय की प्रक्रिया चल रही है, जो मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है। कथित तौर पर उसके बाद वह यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन करने की योजना बना रही है। बैंक को 6 मई को आरबीआई से विलय पर आगे बढऩे की मंजूरी मिल चुकी है।
