कार्बन ब्लैक उत्पादन करने वाली कंपनी Epsilon Carbon कर्नाटक स्थित अपने संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता एक लाख टन बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस संयंत्र के चालू होने के साथ कंपनी देश में कार्बन ब्लैक की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक बन जायेगी।
Epsilon Carbon ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित पूंजीगत व्यय योजना में खुद के इस्तेमाल के लिए 25 मेगावॉट के बिजली घर की स्थापना को लेकर अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल है।
Epsilon Carbon के प्रबंध निदेशक विक्रम हांडा ने सोमवार को समाचार एजेंसी PTI से कहा कि वर्तमान में कंपनी की कर्नाटक के विजयनगर में स्थित संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 1.15 लाख टन है। उन्होंने बताया कि इसे वित्त वर्ष 2018-19 में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ शुरू किया गया था और इस संयंत्र की दस लाख टन उद्योग (10,000 करोड़ रुपये का उद्योग) में सात प्रतिशत हिस्सेदारी है।
हांडा ने कहा कि एक बार नई क्षमता के जुड़ने के साथ इस संयंत्र की वार्षिक क्षमता 2.15 लाख टन हो जाएगी, जिससे कंपनी क्षमता के मामले में तीसरे स्थान पर आ जाएगी और इसकी बाजार हिस्सेदारी 14 प्रतिशत हो जाएगी।