प्रमुख विमानन कंपनी गोएयर के मुंबई से लेह जाने वाले एक विमान के दूसरे इंजन में खराबी के बाद उसे आज दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह जानकारी दी। श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले गोएयर के एक अन्य विमान को भी इसी तरह की समस्या के कारण वापस श्रीनगर लौटना पड़ा।डीजीसीए ने कहा, ‘आज गोयर ए320 विमान वीटी-डब्ल्यूजीए उड़ान जी8-386 (मुंबई-लेह) को दूसरे इंजन ईआईयू (इंजन इंटरफेस यूनिट) में खराबी के कारण दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। एक अन्य उड़ान गोएयर ए320 विमान वीटी-डब्ल्यूजेजी उड़ान जी8-6202 (श्रीनगर-दिल्ली) को दूसरे इंजन ईजीटी ओवरलिमिट के कारण वापस श्रीनगर लौटना पड़ा।’
डीजीसीए ने कहा है, ‘हम जांच कर रहे हैं और दोनों विमानों को जमीन पर उतार लिया गया है। इन विमानों को डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद ही परिचालन में लाया जाएगा।’ इससे पहले सोमवार को विमानन नियामक ने इंजन में समस्या की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर विमानन कंपनियों को चेताया था। विमानन नियामक ने एक बयान में कहा कि बार-बार खराबी की रिपोर्ट के बाद डीजीसीए ने कई बार मौके पर जांच के बाद सलाह दी है कि बेस और ट्रांजिट स्टेशनों पर सभी विमानों को उनकी कंपनी द्वारा उपयुक्त लाइसेंस प्राप्त कर्मचारियों द्वारा अनुमोदन के बाद ही रवाना किया जाना चाहिए।
