सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज की बोली जब से टेक महिंद्रा ने जीती है, सत्यम के कर्मचारियों की बांछे खिल गई है।
ऐसे कर्मचारी, जिन्हें नौकरी बचने तक की उम्मीद नहीं थी, अब वे भी विकास करने की संभावना देख रहे हैं। सत्यम को अधिगृहित करने की रकम टेक महिंद्रा ने जमा कर दी है।
इसके बाद सत्यम इन्फोवे के एक कर्मचारी ने कहा- हमलोगों की नौकरी सुरक्षित लग रही है। आनंद महिंद्रा का यह कहना कि सत्यम एक स्वतंत्र इकाई के तौर पर काम करेगी, सत्यम के कर्मचारियों को अब दिन में सपने दिखाने के लिए काफी है।
