उपभोक्ता उत्पादों की दिग्गज कंपनी इमामी किताबों, संगीत, खिलौनों और स्टेशनरी उत्पादों की रिटेल चेन स्टारमार्क के विस्तार पर 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी स्पेशलिटी रिटेलिंग के क्षेत्र में दस्तक देने की भी योजना बना रही है। फिलहाल कोलकाता में स्टारमार्क के चार स्टोर हैं। इमामी अपनी फार्मेसी चेन फ्रैंक रॉस का भी विस्तार करेगी और अपने ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए स्टोरों में उपभोक्ता-आधारित गतिविधियां शुरू करेगी।
फ्रैंक रॉस अगले तीन साल में देश में तकरीबन 100 आउटलेटों का नेटवर्क स्थापित करने की संभावना तलाश रही है। स्टारमार्क के मुख्य कार्यकारी गौतम जेटिया के मुताबिक इमामी स्टारमार्क उपक्रम स्पेशलिटी रिटेल और मनोरंजन उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगा। प्रत्येक स्टोर पर एक उत्पाद की बड़ी रेंज की बिक्री की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हम कोलकाता में अपने मौजूदा स्टारमार्क स्टोरों में डिज्नी मर्केंडाइज कॉर्नर के साथ परीक्षण के दौर से गुजर रहे हैं। हम स्पेशलिटी रिटेलिंग क्षेत्र में दस्तक देने की अपनी योजना के मुताबिक डिज्नी के लाइसेंस वाले उत्पादों की बिक्री के लिए स्टैंडअलोन स्टारमार्क स्टोरों की स्थापना पर विचार कर रहे हैं। हम अलादीन और जंगल बुक जैसे बेहद लोकप्रिय चरित्रों के साथ डिज्नी स्कूल बैग भी पेश करेंगे। इन बैग की कीमत 250 रुपये और 1,000 रुपये के बीच होगी।’
स्टारमार्क के स्पेशलिटी स्टोर एक नए रूप में दिखेंगे जो लार्ज फॉर्मेट वाले स्टारमार्क स्टोरों से कुछ अलग होंगे। उदाहरण के लिए, डिज्नी स्टैंडअलोन स्टोर के प्रवेश द्वार का आकार मिकी माउस के कान के समान हो सकता है। इसी तरह इन स्टोरों की छत भी डिज्नी के चरित्रों से सजी दिख सकती है।
कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में कुल 80,000 वर्ग फुट आकार वाले 10 और स्टारमार्क स्टोर खोलने की योजना बनाई है। ये नए स्टोर स्माल और लार्ज फॉर्मेट दोनों का मिश्रण होंगे। कंपनी ने कोलकाता में स्टारमार्क की सफलता से उत्साहित होकर गुवाहाटी, जमशेदपुर और भुवनेश्वर में भी स्टारमार्क खोलने की योजना बनाई है।
छोटे मॉडयूल में प्रयोग के तौर पर कोलकाता में एक साल पहले 2800 वर्ग फुट के भूखंड पर सिटी सेंटर स्टारमार्क की स्थापना की गई थी। इसके बड़े आउटलेटों का आकार 20,000 वर्ग फुट तक हो सकता है।
इमामी के निदेशक हर्ष अग्रवाल ने बताया कि इमामी की फार्मेसी शृंखला फ्रैंक रॉस ने इस साल के अंत तक अपने आउटलेटों की संख्या 30 से बढ़ा कर 50 करने और अगले तीन साल में इन आउटलेटों की संख्या बढ़ा कर 100 तक पहुंचाने की योजना बनाई है।
अग्रवाल ने बताया, ‘कंपनी अपने फार्मेसी व्यवसाय के विस्तार पर गंभीरता से विचार कर रही है। हमने 350 वर्ग फुट से 600 वर्ग फुट के आकार वाले अस्पतालों के अंदर स्टैंडअलोन आउटलेट के साथ-साथ फार्मेसी खोलने की योजना बनाई है।’