मीडिया फर्म बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रबंध निदेशक शोभा कपूर और संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर अपने वेतन पैकेज से संबंधित प्रस्ताव पर शेयरधारकों के अपेक्षित वोट हासिल करने में नाकाम रही हैं। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, आगामी वर्षों के लिए शोभा कपूर और एकता कपूर के वेतन पैकेज को निर्धारित करने संबंधी दो अलग-अलग प्रस्तावों के खिलाफ शेयरधारकों ने 56.77 फीसदी और 55.45 फीसदी मतदान किया। इन प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए शेयरधारकों के 75 फीसदी मत की आवश्यकता थी।
दिलचस्प है कि कंपनी में 34.34 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाला प्रवर्तक समूह मतदान में भाग नहीं लिया। इस बाबत जानकारी के लिए एकता कपूर को भेजे गए मेल का कोई जवाब नहीं आया। इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (आईआईएएस) के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अमित टंडन ने कहा, ‘यह एक बहुत ही असाधारण मामला है। इस मामले में न तो प्रवर्तकों और न ही बड़े सार्वजनिक शेयरधारकों अथवा एफआईआई ने मतदान किया है। अब यह देखना होगा कि क्या उन्होंने शेयर खरीद समझौते के किसी धारा के कारण इस विशेष प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहे।’
बालाजी इंडस्ट्रीज में 24.92 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी सार्वजनिक शेयरधारक के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। रिलायंस भी इन प्रस्तावोंं पर मतदान की प्रक्रिया से दूर रही। इन दोनों प्रस्तावों पर कुल 10.113 शेयरों में से महज 2,07,927 शेयरों ने ही मतदान में भाग लिया। कंपनी की वार्षिक आम बैठम में पेश की गई अन्य प्रस्तावों में प्रवर्तक समूह की भागीदारी दिखी।
आईआईएएस ने कुछ मुद्दों के बावजूद अपने ग्राहकों को इन दोनों प्रस्तावों के पक्ष में मतदान करने की सलाह दी थी।
मतदान सलाहकार फर्म ने कहा था, ‘कंपनी की एमडी शोभा कपूर को वित्त वर्ष 2021 में 2.1 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज दिया गया जो कर्मचारियों के औसत वेतन पैकेज के मुकाबले 59.7 गुना अधिक है। वित्त वर्ष 2022 में मुनाफे में कमी को देखते हुए हमारा मानना है कि उनका वेतन पैकेज 2.69 करोड़ रुपये होना चाहिए जो उनके समकक्षों के अनुरूप है और कारोबार की जटिलता एवं आकार के अनुसार उचित है। कंपनी को प्रदर्शन आधारित वेरिएबल पे को निर्धारित करने के मानदंडों और कमीशन की सीमा का खुलासा करना चाहिए।’
बालाजी टेलीफिल्म्स ने मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 310 करोड़ रुपये की आय पर 120 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। बालाजी टेलीफिल्म्स मुंबई की टीवी एवं फिल्म प्रोडक्शन और वितरण कंपनी है। आरआईएल ने 2018 में 164 रुपये प्रति शेयर भाव पर 413 करोड़ रुपये में बालाजी टेलीफिल्म्स में 24.9 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। बीएसई पर आज बालाजी टेलीफिल्म्स का शेयर 62 रुपये पर बंद हुआ।