शिक्षा क्षेत्र की मशहूर कंपनी एडुकॉम्प सॉल्यूशंस ने देश भर के निजी स्कूलों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की शिक्षा सुलभ कराने के लिए एक नये कार्यक्रम की शुरुआत की है।
इंटेल, डेल और एसर जैसी आईटी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के साथ मिलकर कंपनी इस अभियान को आगे बढ़ाएगी। एडुकॉम्प के प्रबंध निदेशक शांतनु प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत देश भर के स्कूलों में कक्षाओं में आईटी की मदद से शिक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने कुछ सॉल्यूशन पैकेज तैयार किए हैं, जिन्हें स्कूलों को सस्ती दर पर मुहैया कराया जाएगा।
प्रकाश ने कहा, ‘बुनियादी ढांचे की कमी और अन्य कारणों से देश के ज्यादातर स्कूलों में आज भी बच्चों के लिए कंप्यूटर दूर की कौड़ी है। इसकी वजह से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है। लेकिन इससे निपटने के लिए हमने नए सॉफ्टवेयर तैयार किए हैं, जिन्हें देश भर के लगभग 60,000 निजी स्कूलों को दिया जाएगा।’
कंपनी स्कूलों को यह पैकेज सॉल्यूशन पट्टे पर देगी और शुरुआत में स्कूलों के साथ पांच साल का करार किया जाएगा। इसके तहत कंप्यूटर के सभी प्रकार के उपकरण, कंटेंट और शिक्षक भी स्कूलों को मुहैया कराए जाएंगे।
कंपनी इस पैकेज के एवज में प्रत्येक स्कूल से हर महीने 150 रुपये प्रति छात्र का शुल्क लेगी। प्रकाश ने बताया कि स्कूलों को शुरुआत में इसके लिए कोई भी निवेश नहीं करना पड़ेगा।
अगले 12 महीने में कंपनी लगभग 7,000 स्कूलों को यह पैकेज दिखाएगी। उसे उम्मीद है कि उनमें से ज्यादातर इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे। जिन क्षेत्रों में बिजली की कटौती होती है, वहां एडुकॉम्प इस पैकेज के साथ पावर बैकअप के उपकरण भी देगी।