दूर-दराज के इलाकों सहित पूरे देश में बेहतर शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित संगठन ‘एजुकेशन क्वॉलिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ (ईक्यूएफआई) ने ऐडुकॉम्प सॉल्युशंस लिमिटेड के साथ मिलकर ‘इंडिया एजुकेशन अवॉर्ड’ शुरू करने की घोषणा की है।
ईक्यूएफआई बेहतर शिक्षा के लिए किए गए विशेष प्रयासों की पहचान करेगी और उन्हें पुरस्कृत करेगी। इस मौके पर ईक्यूएफआई की निदेशक मीरा बालचन्द्रन ने कहा, ‘ईक्यूएफआई के इंडिया एजूकेशन अवार्ड (आईईए) हमारे इस विश्वास की पुनरोक्ति है कि हमारे देश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस अवॉर्ड में सरकारी और निजी सभी प्रकार के स्कूल शामिल होंगे।
इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में 100 से भी अधिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ऐडुकॉम्प सॉल्युशंस के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक तथा आईईए के प्रेजेन्टिंग प्रायोजक शांतनु प्रकाश ने कहा, ‘ईएक्यूएफआई के साथ जुड़ कर हम काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। फाउंडेशन एक बेहद बड़ा और भरोसेमंद प्लेटफार्म दे रहा है जहां शिक्षा क्षेत्र की उत्कृष्टता सामने आएगी।’