रोजगार पोर्टल टीमलीज के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा वर्ष 2022 में नियुक्तियों में में 32 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किए जाने की संभावना है, जो इस साल दर्ज की गई 28 प्रतिशत की वृद्घि से ज्यादा है।
न सिर्फ नौकरियों में इजाफा हुआ है बल्कि इस साल कंपनियों ने कर्मचारियों को बेहतर पारिश्रमिक भी मुहैया कराया है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ई-कॉमर्स और टेक स्टार्ट-अप में अप्रैल औसत 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत रहे। कई कंपनियों ने अपनी उपस्थिति नीतियों को नरम बनाने, शिड्यूल बदलाव, अतिरिक्त सिक लीव और कर्मचारियों को बैक-अप चाइल्डकेयर विकल्प तलाशने जैसे विशेष लाभ भी मुहैया कराए हैं।’
