पैनेसिया बायोटेक से आपूर्ति को लेकर उत्साहित डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज स्पूतनिक वी की लगभग 26 लाख पहली खुराक के स्टॉक को जल्द खपाने की तैयारी कर रही है। यदि भारतीय नियामक की मंजूरी मिल गई तो स्पूतनिक लाइट (स्पुतनिक वी की पहली खुराक) का उत्पादन भी जल्द शुरू हो सकता है। इससे स्पूतनिक वी की पहली खुराक की आपूर्ति में तेजी आएगी।
रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ एक समझौते के तहत भारत में स्पूतनिक वी के एकमात्र वितरक डीआरएल को स्पूतनिक वी के लगभग 31 लाख पहली खुराक और रूस से लगभग 450,000 दूसरी खुराक मिली थीं। उसने भारत में स्पूतनिक वी टीका की आपूर्ति को फिलहाल रोक दिया था। आरडीआईएफ के विनिर्माण साझेदार पैनेसिया बायोटेक ने इस सप्ताह भारत में बिक्री के लिए स्पूतनिक वी की 10 लाख दूसरी खुराक की आपूर्ति की है। यह भारत में किसी कंपनी द्वारा उत्पादित स्पूतनिक वी की दूसरी खुराक का पहला बैच है। इसका उत्पादन हिमाचल प्रदेश के बद्दी में किया गया है जिसे अगस्त में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) से मंजूरी मिली थी।
डीआरएल के प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसा कि हमारे साझेदारों , आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक द्वारा घोषणा की गई है कि पैनेसिया बायोटेक द्वारा विनिर्मित दूसरी खुराक की आपूर्ति अब शुरू हो गई है। डॉ रेड्डीज ने पूरे भारत में पहली खुराक के बाद समान मात्रा में दूसरी खुराक की आपूर्ति की जाएगी।’