नकदी की किल्लत से जूझ रही दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को बैंकों का सहारा मिल गया है।
बेंगलुरु की कंपनी जीएमआर समूह के नेतृत्व में 5 कंपनियों के इस गठबंधन ने 5 सरकारी बैंकों से तकरीबन 1,100 करोड़ रुपये उठाए हैं और 727 करोड़ रुपये का कर्ज लेने के लिए वह पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) से बातचीत कर रही है।
इसके साथ ही डायल तकरीबन 8,890 करोड़ रुपये की दिल्ली एयरपोर्ट परियोजना के लिए जरूरी रकम का इंतजाम करने में कामयाब हो जाएगी। इससे पहले कंपनी होटल परियोजना के लिए जमीन पट्टी पर देने के मामले में 3,110 करोड़ रुपये का जुगाड़ नहीं कर पाई थी।
इन बैंकों ने डायल को कर्ज देने के बदले हवाई अड्डा विकास शुल्क से मिलने वाली रकम को गिरवी रखवाया है। डायल को सभी यात्रियों से यह रकम लेने की अनुमति मिल गई है। फरवरी 2009 के राहत पैकेज में उसे घरेलू यात्रा करने वाले प्रत्येक मुसाफिर से 200 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले प्रत्येक यात्री से 1,300 रुपये की रकम बतौर शुल्क लेने की अनुमति मिली है।
बैंकों की नजर में इस शुल्क के जरिये कंपनी को 1,827 करोड़ रुपये मिलने के आसार हैं। डायल के अनुमानों के मुताबिक अगले 3 साल में उसे इस शुल्क के जरिये 2,275 करोड़ रुपये मिलने हैं। उसने यह रकम बैंकों के पास गिरवी रखी है और सूत्रों के मुताबिक डायल को इससे 1,827 करोड़ रुपये मिल जाएंगे।
3 साल के कर्ज पर कंपनी बैंकों को 10.5 फीसदी की दर से ब्याज देगी। सूत्रों के मुताबिक पांचों बैंक कर्ज देने के लिए राजी हो गए हैं और पीएनबी के साथ बातचीत भी तकरीबन पूरी हो गई है। बैंक के साथ कंपनी जल्द ही करार कर सकती है। बैंक कंपनी को 2,274 करोड़ रुपये देंगे, जिसमें से ब्याज के तौर पर 457 करोड़ रुपये निकल जाएंगे।
इस रकम को फाइनैंसिंग की योजना के तहत डायल की इक्विटी माना जाएगा। डायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 1,000 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा रकम कंपनी उगाह चुकी है और बाकी रकम का इंतजाम भी जल्द होने वाला है।
शुरुआत में कंपनी के प्रमोटर जीएमआर और दूसरे साझेदारों ने इक्विटी के तौर पर 840 करोड़ रुपये देने का वायदा किया था। उन्होंने होटलों के लिए पट्टे पर जमीन देकर 3,110 करोड़ रुपये उगाहने की भी उम्मीद जताई थी। बाकी 4,940 करोड़ रुपये देसी बैंकों और बाहरी वाणिज्यिक उधारी से इकट्ठा की जा रही है।
जुगाड़ कहां से!
बैंक रुपये करोड़ में
केनरा बैंक 300
बैंक ऑफ इंडिया 300
देना बैंक 250
कॉर्पोरेशन बैंक 150
सिंडिकेट बैंक 100
पंजाब नैशनल बैंक* 727
* अभी सौदा नहीं हुआ
सभी आंकड़े अनुमानित हैं
