एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स कंपनियों डीएचएल एक्सप्रेस और ब्लू डार्ट ने आज भारतीय बाजार के लिए अपनी सालाना कीमत वृद्घि की घोषणा कर दी। दोनों कंपनियों द्वारा यह कीमत 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी और ब्लू डार्ट के लिए औसत शिपमेंट कीमत वृद्घि 2021 के मुकाबले 9.6 प्रतिशत, जबकि डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के लिए 6.9 प्रतिशत होगी।
इन दोनों लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने पिछली बार जनवरी 2021 में अपना सालाना शिपमेंट कीमत वृद्घि की थी। इन कंपनियों द्वारा लगातार तीसरे वर्ष यह कीमत वृद्घि की गई है। डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर एस सुब्रमण्यन के हवाले से कहा गया था, ‘सालाना कीमत वृद्घि से हमें डिजिटल माध्यमों में और ज्यादा निवेश करने में मदद मिलेगी। इससे हमें मजबूत और निरंतर समाधान सुनिश्चित करने के लिए सुविधाओं और बेड़े का विस्तार करने में मदद मिलेगी।’
ब्लू डार्ट ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 1 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक जुडऩे वाले ग्राहक इस कीमत वृद्घि से प्रभावित नहीं होंगे।
ब्लू डार्ट के प्रबंध निदेशक बालफोर मैनुअल का कहना है, ‘सालाना कीमत वृद्घि महंगाई संबंधित है और इससे हमें सेवा गुणवत्ता और लागत वृद्घि के बीच तालमेल बनाए रखने में मदद मिलेगी।’