एरुडिटस ऐंड एमेरिटस के संस्थापक एवं सीईओ अश्विन धमेरा ने एशिया के अग्रणी वेंचर डेट एवं स्पेशिएलिटी फाइनैंस प्लेटफॉर्म इनोवेन कैपिटल इंडिया फंड में 240 करोड़ रुपये (3.2 करोड़ डॉलर) का निवेश किया है। यह निवेश धमेरा के पारिवारिक कार्यालय के जरिये किया गया है जिसका प्रबंधन वह अपनी पत्नी भाग्यश्री धमेरा के साथ मिलकर करते हैं।
धमेरा द्वारा स्थापित अग्रणी वैश्विक एडुटेक प्लेटफॉर्म एरुडिटस ऐंड एमेरिटस का मूल्यांकन फिलहाल 3.2 अरब डॉलर है। कंपनी ने2021 में ई-शृंखला के वित्त पोषण के तहत 65 करोड़ डॉलर जुटाए जाने के बाद यह मूल्यांकन हासिल किया था। उसे सॉफ्टबैंक, विजन फंड 2, प्रोसस, ऐक्सेल, सिकोया, बर्टेल्समैन और चान जुकरबर्ग जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। धमेरा वेंचर्स के अश्विन धमेरा ने कहा, ‘मैं इनोवेन के इस वेंचर डेट फंड में निवेश करते हुए काफी उत्साहित हूं। यह निवेश मेरे पारिवारिक कार्यालय के जरिये किया गया है और इससे हमें डेट में कारोबार करने का अवसर मिलेगा जो एक अनोखा परिसंपत्ति वर्ग है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इनोवेन को कई वर्षों से जानता हूं और उसने जो दमदार फ्रैंचाइजी/ पोर्टफोलियो तैयार किया है उसकी सराहना करता हूं। एक उद्यमी होने के नाते यह निवेश हमारे उस लक्ष्य के अनुरूप भी है जिसके तहत हम वेंचर परिवेश में निवेश करना चाहते हैं ताकि उस रकम से अंतत: तमाम छोटे स्टार्टअप को आगे बढऩे का अवसर मिल सके।’
इनोवेन कैपिटल इंडिया फंड के मैनेजिंग पार्टनर आशिष शर्मा ने कहा कि कई निवेशक वर्गों से रकम जुटाते समय यदि कोई संस्थापक निवेश करता है तो वह खास बात होती है क्योंकि वे पूंजी ही नहीं बल्कि मूल्य लेकर भी आते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान इस परिवेश में कई संस्थापक नकदी सृजित करते हुए दिखे हैं और कई ने अपने पूंजी आवंटन के तहत डेट उद्यम में पूंजी निवेश किया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले साल के उत्तरार्ध में इंडिया फंड को लॉन्च किया था और वह 25 कंपनियों का दामदार पोर्टफोलियो पहले ही तैयार कर चुका है जिसमें 7 यूनिकॉर्न हैं।’
