सरकारी विमानन कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) के पायलेटों की हड़ताल के बाद आश्वासन दिया है कि वेतन को कोविड-पूर्व स्तर पर बहाल करने को लेकर कंपनी का निदेशक मंडल इस महीने के अंत में चर्चा करेगा। बता दें कि एयरलाइन के पायलटों का एक समूह शुक्रवार को हड़ताल पर चला गया था जिसकी कारण कई उड़ानों को निरस्त कर दिया गया था।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस हड़ताल के बाद ही एयरलाइन ने पायलटों को आश्वासन दिया है कि वेतन संबंधी मुद्दों पर विचार किया जाएगा। बता दें कि आश्वासन मिलने के बाद ही पायलटों ने हड़ताल खत्म की और अपने काम पर लौट आए।
कंपनी के CEO विनीत सूद ने शुक्रवार को कहा कि एलायंस एयर पायलटों के वेतन को पूर्व-महामारी के स्तर पर बहाल करने के लिए 16 सितंबर को बोर्ड की बैठक करेगी।
सूद ने कहा ‘आपकी परेशानियों को अच्छी तरह से नोट कर लिया गया है, और हमे आपके साथ सहानुभूति है। पिछले 2.5 साल हम सभी के लिए और ख़ास तौर पर एविएशन सेक्टर के लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। इन वर्षों ने हमें न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी तोड़ दिया है।’
COVID-19 महामारी जब ज़ोरों पर थी, तब भारतीय वाहकों ने अपने नुकसान को कम करने के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी। इस साल, जबकि उनमें से कई ने वेतन बहाल कर दिया है, लेकिन कुछ ने अभी तक ऐसा नहीं किया है।
सूद ने कहा ‘इन संकट के समय में भी कठिन निर्णय लिए गए हैं, जो हमें बचाए रखने के लिए आवश्यक थे और मुझे गर्व है कि आप सभी ने इस उद्देश्य के लिए योगदान दिया है और यही कारण है कि एलायंस एयर बच गया है और धीरे-धीरे रिकवरी की तरफ बढ़ भी रहा है।’
उन्होंने ये भी कहा की कंपनी के वित्तीय हालात में सुधार करने के लिए विभिन्न उपायों के बावजूद, एयरलाइन अभी भी घाटे में है।
CEO ने ये भी कहा की चुनौतियों के बावजूद, वो सुनिश्चित करते हैं कि कर्मचारियों में विश्वास पैदा करने के लिए उन्हें हर महीने की पहली तारीख को मासिक वेतन दिया जायेगा।
पिछले साल टाटा समूह में एयर इंडिया के विनिवेश के बाद, एलायंस एयर एकमात्र वाहक है जो केंद्र सरकार के पास बचा है। हालांकि केंद्र एलायंस एयर को भी एक निजी कंपनी को बेचने की तैयारी कर रहा है।
सूद ने कहा, "वेतन बहाली के संबंध में, हमने अप्रैल 2022 के महीने में आंशिक रूप से वेतन बहाल कर दिया है और सितंबर 2022 से आगे वेतन की बहाली पर विचार कर रहे हैं, जिसके लिए बोर्ड की बैठक 16 सितंबर, 2022 को होनी है।"
उन्होंने कहा कि यह एक वित्तीय फैसला है और इसके लिए बोर्ड की मंजूरी ज़रूरी है।
उन्होंने कहा, "हम सकारात्मक परिणाम के लिए लगातार काम कर रहे हैं।"
CEO ने सुझाव दिया कि प्रत्येक बेस का प्रतिनिधित्व करने वाला एक पायलट सोमवार को सामूहिक रूप से उनसे मिल सकता है क्योंकि इससे उन्हें उनकी चिंताओं को समझने में मदद मिलेगी।
‘इस बीच, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल प्रभाव से चालक दल की उपलब्धता के कारण कोई भी उड़ान बाधित नहीं होनी चाहिए, जिससे हमारा सामूहिक प्रयास व्यर्थ हो जाये और कंपनी का भविष्य ख़तरे में पड़ जाये। इसके अलावा, इसका व्यापक असर भी होगा और इससे एलायंस एयर की छवि भी ख़राब होगी’, CEO ने कहा।