रोजमर्रा का सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी डाबर अब मसाला बाजार में भी एंट्री लेने वाली है। कंपनी ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड का 51 प्रतिशत हिस्सा खरीदने का ऐलान किया है। यह डील कुल 587.52 करोड़ रुपये की है। इस डील के साथ ही डाबर की एंट्री मसाला बाजार में हो जाएगी। देश का मसाला बाजार का कुल मूल्य लगभग 25,000 करोड़ रुपये है।
मसाला बाजार आकर्षक
इस डील की घोषणा करते हुए डाबर इंडिया के चेयरमैन मोहित बर्मन ने कहा कि मसाला बाजार काफी बड़ा और आकर्षक है। डाबर के निवेश से बादशाह मसाला के कारोबार में वृद्धि होगी और उच्च किस्म के उत्पाद उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि यह अधिग्रहण फूड सेक्टर की नई कैटेगरी में प्रवेश करने के कंपनी के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है।
587 करोड़ की डील
डाबर द्वारा कुल 587.52 करोड़ रुपये की इस डील में बादशाह मसाला के 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की गई है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कंपनी ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड की 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही बादशाह मसाला पर अब डाबर इंडिया का मालिकाना हक हो जाएगा। कंपनी ने आगे कहा कि बचे हुए शेष 49 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पांच साल के बाद किया जाएगा। बीते जुलाई-सितंबर की तिमाही में डाबर इंडिया का लाभ 2.85 फीसदी घटकर 490.86 करोड़ रुपये रह गया है।