मंदी से परेशान हो रही रिटेल कंपनी कुटोन्स रिटेल इंडिया लिमिटेड ने कारोबार बढ़ाने और बाजार में अपने स्थिति को मजबूत करने के लिए कमजोर फ्रेंचाइजियों की छुट्टी करने और घाटे में चल रहें आउटलेटों को बंद करने की योजना बनाई है।
कंपनी के अध्यक्ष डीपीएस कोहली ने बताया कि बाजार में मांग के कम होने और आउटलेटों का किराया बढ़ने के कारण हमें घाटें में चल रहें लगभग 65 आउटलेटों को बंद करना पड़ रहा है।
मंदी के इस दौर में घाटे को कम करने के लिए हमारी योजना बड़े आउटलेटों की जगह छोटे आउटलेटों को खोलने, मांग बढ़ाने के लिए आउटलेटों की लोकेशन बदलने और अच्छा प्रदर्शन न कर पाने वाली फ्रेंचाइजी की छुट्टी करने की है।
कोहली का कहना है कि इस समय बाजार में उपभोक्ता बचत कर रहा है। इसलिए हमारी योजना उपभोक्ता को कम कीमत में उपयुक्त उत्पाद उपलब्ध कराने की है। इसलिए इस समय हम अपने उत्पादों में मिड सेगमेंट को फोकस करने की योजना रहे है।