कोरोना महामारी के दो साल बाद इस बार रोजमर्रा इस्तेमाल का सामान (एफएमसीजी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बनाने वाली कंपनियों का त्योहार भी बढ़िया मनने के आसार दिख रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बिक्री पिछले साल ही जोर पकड़ चुकी थी लेकिन इस बार एफएमसीजी कंपनियों को भी 2019 के त्योहारी मौसम की तुलना में बेहतर बिक्री की उम्मीद है।
एफएमसीजी कंपनियों को लग रहा है कि मॉनसून अच्छा रहने और रबी फसल की बेहतर कीमत मिलने से ग्रामीण इलाकों में खर्च बढ़ेगा और त्योहारी मांग भी बढ़ेगी। खरीफ फसल भी अच्छी रहने की उम्मीद है।
पारले प्रोडक्ट्स में कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा, ‘यह त्योहारी मौसम अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि देश भर के बाजारों से बेहतर शुरुआती रुझान मिल रहे हैं। शहरी और ग्रामीण इलाकों में महामारी से पहले की तुलना में मांग बढ़ी है।’ शाह ने बताया कि फिलहाल बिक्री में मूल्य के लिहाज से 15 फीसदी और मात्रा के लिहाज से 5-6 फीसदी इजाफा हुआ है। उनका अनुमान है कि मूल्य के हिसाब से बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ सकती है।
डाबर इंडिया को भी उम्मीद है कि इस साल त्योहारों में पिछले साल की तुलना में ग्राहकों में ज्यादा जोश होगा। डाबर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (बिक्री) आदर्श शर्मा ने कहा, ‘त्योहारों के दौरान खाने-पीने की चीजों और पर्सनल केयर उत्पादों की मांग में तेजी आ सकती है और पिछले साल की तुलना में यह अधिक रहेगी।’ मगर उन्होंने यह नहीं बताया कि मांग में कितना सुधार हुआ है।
पिछले साल त्योहारों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उद्योग की बिक्री बढ़ी थी और इस साल भी कंपनियां अच्छी बिक्री की आस में हैं। पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक फूमियासू फूजीमोरी ने कहा, ‘इस साल भारत में त्योहारों के दौरान दो अंक में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। बिक्री में वृद्धि मुख्य रूप से स्मार्ट एसी, बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजन और घरेलू उपकरण श्रेणियों में होगी। पिछले साल की तुलना में कुल बिक्री 10 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है।’ कंपनी त्योहारों के दौरान ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर भी लाई है।
गोदरेज अप्लायंसेज ने पिछले साल से उत्पादों के लिए 100 नई स्टॉक कीपिंग यूनिट बनाई हैं और कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसकी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। गोदरेज ऐंड बॉयस की इकाई गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा, ‘नए पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। ग्राहकों को अपने उत्पाद अपग्रेड करने की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे त्योहारों में बिक्री 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।’
कोडक ब्रांड की लाइसेंस रखने वाली कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स को भी बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी अवनीत मारवाह ने कहा कि इस बार त्योहारों में पिछले साल की तुलना में 35 से 40 फसदी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। मारवाह ने कहा कि क्यूएलईडी टीवी का पूरा स्टॉक बिक चुका है, जिससे पता चलता है कि मांग कितनी ज्यादा है। त्योहारों के दौरान अंतिम हफ्ते में आपूर्ति की कुछ किल्लत हो सकती है क्योंकि चीन में पहले लगाए गए लॉकडाउन से कुछ पुर्जों की आपूर्ति में देरी हुई है।
वोल्टास को बिक्री महामारी के पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। वोल्टास के एमडी एवं सीईओ प्रदीप बख्शी ने कहा, ‘इस साल त्योहारी बिक्री कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। इस साल अब तक 14 लाख एयरकंडीशनर बिक चुके हैं, जो उद्योग में सर्वाधिक बिक्री है।’
एलजी इंडिया ने कहा कि त्योहारों के दौरान उसकी बिक्री 2019 की समान अवधि की तुलना से अधिक रह सकती है। एलजी इंडिया में वाइस प्रेसिडेंट (होम अप्लायंसेज और एयर कंडीशनर्स) दीपक बंसल ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 2022 में मांग बढ़ती रहेगी। अभीतो सभी श्रेणियों में मांग में अच्छी वृद्धि देखी जा रही है।’
ई-कॉमर्स तकनीकी फर्म यूनिकॉमर्स के अनुसार त्योहारी सेल के पहले दो दिन में ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री 2021 की तुलना में 28 फीसदी बढ़ी है। पिछले साल के मुकाबले छोटे शहरों में 32 फीसदी और मझोले शहरों में 20 फीसदी से ज्यादा बिक्री बढ़ी है। बड़े शहरों और महानगरों में बिक्री 28 फीसदी बढ़ी है।
यूनिकॉमर्स ने कहा कि हाल के वर्षों में लोगों के खरीदारी के तरीके काफी बदल गए हैं और ग्राहक त्योहारों के दौरान खूब ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। उसके अनुसार सेल के पहले दो दिनों में ई-कॉमर्स फर्मों को 70 लाख से ज्यादा चीजों के ऑर्डर मिले। लाखों ग्राहकों ने फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, मीशो और मिंत्रा जैसी कंपनियों की सेल का फायदा लिया।