ग्राहक अनुभव एवं प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता सीएसएस कॉर्प के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) सुनील मित्तल ने कहा कि कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की संभावनाएं तलाश रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने एकल कारोबार के लिए 2023 के अंत तक आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में दस्तक देने की योजना बना रही है।
मित्तल ने यह भी कहा कि कंपनी बिजनेस प्रॉसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) फर्म स्टारटेक के साथ उन संभावनाओं पर काम कर रही है जो मूल्यांकन में योगदान कर सकती हैं लेकिन सीएसएस में स्टारटेक की अल्पांश हिस्सेदारी को बढ़ाने के संबंध में फिलहाल कोई बातचीत नहींं हुई है।
मित्तल ने कहा, ‘जब भी कोई निजी इक्विटी सौदा होता है तो एक फंड स्थापित किया जाता है और उस फंड में कई निवेशक होते हैं। स्टारटेक इन्वेस्टमेंट फंड ऐसा ही एक अप्रत्यक्ष निवेश फंड है जिसे कैपिटल स्क्वायर पार्टनर्स द्वारा प्रबंधित किया गया है। जहां स्टारटेक का सवाल है तो इस संबंध में उनके साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है। जब तक कोई संभावना न हो तो हम एक दूरी बनाकर काम करते हैं। आगे की राह हमारे लिए स्वतंत्र बने रहने, अपनी रफ्तार को बरकरार रखने और आईपीओ के जरिये निवेशकों के लिए मूल्य सृजित करना है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी 2023 के आखिर तक अपने एकल कारोबार के लिए आईपीओ लाने की योजना बना रही है।
स्टारटेक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) विकास सुरेका ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कंपनी सीएसएस कॉर्प में अपनी अल्पांश हिस्सेदारी बढ़ाने की उम्मीद कर रही है ताकि उसकी पहुंच व्यापक बाजार तक सुनिश्चित हो सके। मार्च में स्टारटेक ने सीएसएस कॉर्प में 3 करोड़ डॉलर के रणनीतिक निवेश की घोषणा की थी। यह निवेश स्टारटेक के अल्पांश शेयरधारक कैपिटल स्क्वायर पार्टनर्स द्वारा प्रबंधित सीमित भागीदारी के तहत किया गया था।
मई में बतौर सीईओ सीएसएस कॉर्प की कमान संभालने वाले मित्तल ने कहा कि कंपनी नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करने और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में अधिग्रहण की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी की मौजूदगी भारत के अलावा अमेरिका, कोस्टा रिका, मनीला और कोलंबिया में है। वह अगले महीने रोमानिया में अपना विस्तार कर रही है।