परिधान तैयार करने वाली मशहूर कंपनी कुटोन्स ने अप्रैल से अब अपना दायरा परिधान और एक्सेसरीज के व्यापक रेंज तैयार करने से लेकर फैमिली स्टोर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
पिछली गर्मी में कुटोन्स ने महिलाओं और बच्चों के कपड़े तैयार करने का काम शुरू किया था। बाजार में उत्पादों को बेहतर समर्थन मिलने से उत्साहित कंपनी ने अब इस साल से अपना कारोबार अन्य फैमिली उत्पादों तक फैलाने का निश्चय किया है।
कुटोन्स रिटेल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन डी पी एस कोहली ने बताया, ”हमारी कंपनी अब फैमिली स्टोरों पर ध्यान देगी। फिलहाल कंपनी की कुल आय का 12 फीसदी महिलाओं और बच्चों के कपड़ों की बिक्री से हो रही है। मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी ने इसे बढ़ाकर 15 फीसदी ले जाने का लक्ष्य रखा है।”
वैसे कंपनी के कुल 1,435 स्टोरों में से फैमिली स्टोरों की संख्या 155 है। कंपनी ने इसे बढ़ाकर 200 करने का लक्ष्य रखा है। कोहली का तर्क है कि फैमिली स्टोर बिक्री बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है।
कोई महिला जब किसी स्टोर में खरीदारी करने जाती है तो वह न केवल अपने लिए बल्कि अपने बच्चों और पति के लिए भी खरीदारी करती है। देश के परिधान कारोबार में महिलाओं और बच्चों के कपड़ों की संयुक्त हिस्सेदारी 58 फीसदी से ज्यादा की है।
इसलिए इस क्षेत्र में कुटोन्स को काफी संभावनाएं दिख रही हैं। कुटोन्स ने भी यह कहा कि दिसंबर में सरकार की ओर से केंद्रीय वैट में दी गई 4 फीसदी का फायदा जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
कोहली के मुताबिक, ”कुटोन्स अपैरल की कीमतों में 5 से 6 फीसदी की कमी की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने कई ब्रांडों की बिक्री करने वाले रिटेलरों और वितरकों से दूर रहने का निश्चय किया है। कंपनी केवल एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट्स के जरिए ही बिक्री करेगी। ऐसा करने से हमारी लागत कम होगी और इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।”
इस तरह कुटोन्स अपने उत्पादों की शत-प्रतिशत बिक्री एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट्स के जरिए करेगी।
