अगर शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। माइक्रोलेंडर कंपनी फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस जल्द ही अपना आईपीओ (Share Market IPO) शेयर बाजार में लेकर आने वाली है।
बता दें कि कंपनी अपना आईपीओ 2 नवंबर से खोल रहा है और ये 4 नवंबर तक के लिए खुला रहेगा। यानी निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में 4 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं। कंपनी का हेड क्वार्टर दिल्ली में स्थित है।
ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू जारी कर सकती है। इसके अलावा कंपनी ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल भी शामिल है. बता दें कि कंपनी की ओर से मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स के लिए 13,695,466 शेयरों का ओएफएस भी लाया जाएगा।
जानिए कौन-कौन बेच रहा है OFS के जरिए अपने शेयर
जानकारी के मुताबिक, OFS के जरिए मिनी सचदेव, हनी रोज़ इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, देवेश सचदेव, क्रिएशन इन्वेस्टमेंट फ्यूजन, ओइकोक्रेडिट इक्यूमेनिकल डेवलेपमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी यूए, एलएलसी, और ग्लोबल फाइनेंशियल इन्क्लूशन फंड अपने शेयर बेच रहे हैं।
जानें कंपनी के बारे में
बता दें कि यह कंपनी देश की आयोग महेलाओं को फाइनेंशियल हेल्प देती है। साथ इसके माध्यम से महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मौकों को फायदा उठाने में भी मदद मिलती है। बता दें कि इस कंपनी ने ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप मॉडल का इस्तेमाल किया है। इस मॉडल की शुरुआत बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक ने की थी। इस लोन सुविधा के जरिए महिलाएं 50,000 रुपये तक की मदद ले सकती हैं।
इस इश्यू के मर्चेंट बैंक कौन हैं?
बता दें कि इस इश्यू के मर्चेंट बैंक है- ICICI सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, CLSA इंडिया र IIFL । निवेशकों को बता दें कि अभी कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड और लॉट साइज को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं दी है।