अमेरिकी क्रिप्टो प्लेटफॉर्म कॉइनबेस ने गुरुवार को भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की। पिछले साल 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ नैसडेक में कॉइनबेस सूचीबद्ध हुई थी। कंपनी ने कहा कि भारत में क्रिप्टो ट्रेडर अपने आधार कार्ड के साथ प्लेटफॉर्म पर साइन अप कर सकते हैं और ऐप पर क्रिप्टो की खरीद-बिक्री के लिए अपने यूपीआई खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेंंगलूरु में कॉइनबेस के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने कहा, भारत में कॉइनबेस की योजना लंबी अवधि के निवेश की है। उसके पास काफी ज्यादा इंजीनियरिंग व उद्यमिता से जुड़ी प्रतिभा है और नई तकनीक अपनाने के मामले में प्रतिबद्धता भी जताई है। उन्होंंने कहा, मैं जानता हूं कि सीधे-सीधे इस तकनीक को नहीं लाया जा सकता और इसमें समय लगेगा। लेकिन हम बैंक साझेदारों व नियामकों के साथ काम करने को प्रतिबद्ध हैं। भारत के लोगों ने क्रिप्टो का इस्तेमाल करने की इच्छा जताई है और इन सेवाओं व उत्पादों में से कुछ तहत तक पहुंच बनाई है।
