नेटवर्किंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिस्को सिस्टम्स ने बताया कि वैश्विक वित्तीय उथल-पुथल के चलते कंपनी ने नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
कंपनी ने ऐसे समय में इंतजार करने और बाजार की स्थिति देखने की नीति अपनाई है।सिस्को सिस्टम्स ने बताया कि विभिन्न पहल के तहत लागत मूल्य में लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर की कटौती की जाएगी।
भारत आर्थिक मंच में कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य वैश्वीकरण अधिकारी विम एलफ्रिंक ने बताया , ‘ हमने पहले भी कहा है कि मौजूदा आर्थिक संकट को देखते हुए हमने नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। लेकिन हम कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेंगे।’
उन्होंने कहा कि कंपनी कोई भी निर्णय करने से पहले 6-8 हफ्तों का इंतजार करने और बाजार की स्थिति को देखने की नीति अपनाएगी। उन्होंने बताया कि लागत कम करने के लिए अन्य उपाय भी अपनाए जा रहे हैं। इनके तहत कर्मचारियों के यात्रा खर्च में कटौती आदि से 2 अरब अमेरिकी डॉलर की बचत की जाएगी।