पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) से खदान विकास और परिचालन (एमडीओ) के लिए 9,294 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। हैदराबाद स्थिति यह कंपनी औद्योगिक सेवा और निर्माण कंपनी है। केंद्र के संपत्ति मुद्रीकरण अभियान के हिस्से के तौर पर कोयला मंत्रालय राष्ट्रीय खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनएलसीआईएल) के साथ मिलकर निजी निवेश के लिए 41,042 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं की पेशकश करेगा। इसमें निजी कंपनियों को पेश की जाने वाली वे 17 एमडीओ परियोजनाएं भी शामिल हैं जिसकी खबर हाल ही में इस समाचार पत्र ने दी थी।
एमडीओ ठेके पर किया जाने वाला खनन कार्य होता है जिसके तहत ठेकेदार कोयला के उत्पादन और खदान परिचालनों से राजस्व अर्जित करता है। सीसीएल सीआईल की सात सहायक कंपनियों में से एक है। यह परियोजना पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और एएमआर इंडिया लिमिटेड के कंर्सोटियम को सौंपा गया है।
