भारत से कोविड-19 के टीकों के वाणिज्यिक निर्यात की शुरुआत करने का रास्ता प्रशस्त करते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित टीका विनिर्माता भारत बायोटेक को कोवैक्सीन का वाणिज्यिक निर्यात शुरू करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कुछ दिन पहले इसकी समकक्ष पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नेतृत्व वाले टीका कार्यक्रम कोवैक्स को निर्यात करने की अनुमति दी गई थी।
भारत बायोटेक ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। एसआईआई ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की कि क्या उसे भारत सरकार की ओर से द्विपक्षीय वाणिज्यिक निर्यात शुरू करने की अनुमति मिली है।
भारत बायोटेक ने अक्टूबर में कोवैक्सीन की 5.5 करोड़ खुराकेंबनाई थी और इसका लक्ष्य दिसंबर में आठ करोड़ खुराकें बनाने का है। एसआईआई फिलहाल हर महीने कोविशील्ड की 22 करोड़ खुराकें बना रही है। एसआईआई को कोविशील्ड की 50 लाख खुराकों का निर्यात कोवैक्स को करने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है। अक्टूबर में सरकार ने एसआईआई को वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम (अनुदान के रूप में) के तहत नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश को टीका निर्यात करने की अनुमति दी थी।
एसआईआई इस सप्ताह इंडोनेशिया को नोवावैक्स वैक्सीन (कोवोवैक्स) का निर्यात करने वाली है। कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या इसे वाणिज्यिक निर्यात माना जाएगा। इस बीच भारत में स्वीकृत किए जाने वाले कोविड के पहले स्वदेशी टीके कोवैक्सीन को 3 नवंबर को डब्ल्यूएचओ की ओर से आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में जगह मिल गई थी। यह अभी तक कोवैक्स कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है। भारत बायोटेक ने दावा किया है कि कोवैक्सीन सार्स-कोवी-2 वायरस के अल्फा, गामा, जेटा, कप्पा, बीटा और डेल्टा किस्मों को बेअसर करने में सफल रहा है। अलबत्ता कोवैक्सीन का निर्यात पहले विवादों में रहा है। भारत ने अप्रैल-मई के आसपास कोविड-19 के टीके का निर्यात प्रतिबंधित कर दिया था, जब दूसरी लहर से टीकों की स्थानीय मांग बढ़ गई थी। जून 2021 में ब्राजील के सांसदों ने मूल्य निर्धारण के मुद्दे को लेकर कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराकों की आपूर्ति के लिए भारत बायोटेक के साथ 32.4 करोड़ डॉलर के सौदे की जांच शुरू की थी। भारत बायोटेक ने 30 जून को कहा था कि उसे ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय से कोई भुगतान नहीं मिला है। इसके बाद 23 जुलाई को कंपनी ने कहा था कि उसने ब्राजील के बाजार के लिए अपने कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन के वास्ते प्रेसिया मेडिकैमेंटोस और एन्विक्जिआ फार्मास्यूटिकल्स एलएलसी के साथ किया गया समझौता ज्ञापन खत्म कर दिया है।
