सरकार ने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के 27 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इन सेज में पुणे के पास भारत फोर्ज का एक सेज भी शामिल है जो 1,271 हेक्टेयर में फैला हुआ है।
वाणिज्य सचिव जी के पिल्लै की अध्यक्षता में मंजूरी बोर्ड (बीओए) ने 17 सेज प्रस्तावों को औपचारिक मंजूरी प्रदान की तथा 10 करमुक्त क्षेत्रों को सैध्दांतिक मंजूरी दी। भारत फोर्ज के अलावा इन सेज में लार्सन ऐंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू बंगाल स्टील, अंसल प्रोपर्टीज के भी सेज शुमार हैं।
औपचारिक मंजूरी पाने वाले सेज में ओरिएन्ट क्राफ्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर से हरियाणा का आईटी सेज, पश्चिम बंगाल में जेएसडब्ल्यू बंगाल स्टील का बहु-उत्पाद सेज और भारत फोर्ज का महाराष्ट्र में बहु-उत्पाद सेज शामिल हैं।
स्किल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की ओर से हिमाचल प्रदेश में एयरपोर्ट स्थित बहु-उत्पाद सेज तथा लार्सन एंड टुब्रो शिपबिल्डिंग लिमिटेड के तमिलनाडु में हैवी इंजीनियरिंग को सैध्दांतिक मंजूरी हासिल हुई। यह सेज 467 हेक्टेयर में तैयार किया जाएगा। इस परियोजना पर तकरीबन 1,665 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की संभावना है।