एडलवाइस ने कहा है कि कनाडा के पेंशन फंड सीडीपीक्यू की इकाई सीडीपीक्यू प्राइवेट इक्विटी एशिया ने एडलवाइस ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (ईएआरसी) में 20 फीसदी शेयर हिस्सेदारी लेकर उसका एक प्रायोजक बन गया है।
कंपनी ने कहा कि इसके तहत सीडीपीक्यू के पास मौजूद 3.32 करोड़ अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) को कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य के 5.26 करोड़ इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया गया है। ऐसा आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद किया गया। कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर का मूल्य 97.25 रुपये निर्धारित किया गया।
एडलवाइस एआरसी के एमडी एवं सीईओ आरके बंसल ने कहा, ‘सीडीपीक्यू एडलवाइस एआरसी में एक दीर्घकालिक साझेदार रहा है और हमें खुशी हो रही है कि वह अब एक प्रायोजक होंगे और अपनी दीर्घावधि प्रतिबद्धता को बढ़ाएंगे।’