फ्यूचर के साथ सौदे को लेकर ई-कॉमर्स फर्म एमेजॉन को जारी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के कारण बताओ नोटिस के संबंध में फैसला करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा इसे दिया गया समय सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली के पीठ ने एमेजॉन को निवेदन करने और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के समक्ष अपना मामला रखने के लिए दो सप्ताह का समय विस्तार दिया है। लॉ प्लेटफॉर्म लाइवलॉ के अनुसार पीठ ने कहा कि हम विस्तार में नहीं जा रहे हैं, हम दो सप्ताह का और समय देंगे। आप समय का सदुपयोग करें और आयोग के समक्ष उपस्थित हों और दलील दें।
ब्रिटिश एशियाई उद्यमियों की संपत्ति 20 प्रतिशत बढ़ी, हिंदुजा शीर्ष पर कायम
ब्रिटेन में रहने वाले एशियाई समुदाय के उद्यमियों की कुल संपत्ति इस साल 100 अरब पाउंड से थोड़ी ही कम रही है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत से भी ज्यादा है। एशियन मीडिया ग्रुप की तरफ जारी एशियाई अमीरों की वार्षिक सूची के मुताबिक ब्रिटेन में मौजूद एशियाई उद्यमियों ने महामारी और ब्रेक्रिजट जैसे झटकों का कहीं ज्यादा सफलता से सामना किया है और यह उनकी संपत्ति में हुई वृद्धि से झलक भी रहा है।
इस सूची में एक बार फिर हिंदुजा परिवार शीर्ष पर है। वर्ष 2020 की तुलना में हिंदुजा परिवार की संपत्ति इस साल 2.5 अरब पाउंड बढ़ी है। यह लगातार सातवां मौका है जब हिंदुजा परिवार सबसे धनी ब्रिटिश एशियाई चुना गया है। एशियन मीडिया ग्रुप ने ब्रिटिश एशियाई समुदाय के सबसे धनी 101 लोगों की सूची जारी की है। भाषा
