प्रमुख एफएमसीजी कंपनी केविनकेयर ने अपने कारोबार के पुनर्गठन की घोषणा करने के कुछ सप्ताह बाद अपने एक पर्सनल केयर ब्रांड बाइकर्स को लॉन्च करते हुए पुरुष सौंदर्य श्रेणी में उतरने की घोषणा की है।
केविनकेयर के मुख्य कार्याधिकारी एवं निदेशक (एफएमसीजी) वेंकटेश विजयराघवन ने कहा कि कंपनी का मानना है कि यह क्षेत्र सालाना 15 से 20 फीसदी की दर से वृद्धि करेगा और 2024 तक करीब 1.2 अरब डॉलर का होगा। लगातार बढ़ रही इस श्रेणी में उतरने के साथ ही केविनकेयर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी सुनिश्चि करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। चेन्नई की कंपनी को बाजार में प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर, लॉरियल और निवीया जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा मिलेगी। इस बाजार का मौजूदा आकार 5 से 6 हजार करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि यह पहल पुनर्गठन के समय घोषित केविनकेयर 2.0 वृद्धि रणनीति की ओर उठाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम है। विजयराघवन ने कहा, ‘वैश्विक महामारी ने सभी उद्योगों के लिए कई अवसरों के दरवाजे खोल दिए हैं लेकिन सौंदर्य एवं स्वच्छता श्रेणी के लिए यह नाटकीय बदलाव लाने वाला रहा है। हमने व्यक्तिगत सौंदर्य उत्पादों में शहरी युवा उपभोक्ताओं के लिए काफी दिलचस्पी देखी है। इसलिए हमने अपनी ताकत- अनुसंधान एवं विकास- का उपयोग पूरी उत्पाद शृंखला तैयार करने में किया है ताकि युवा उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों को बाजार में उतारा जा सके।’ उन्होंने कहा कि एक शुरुआती श्रेणी होने के कारण पुरुष सौंदर्य में वृद्धि एवं नवाचार के लिए काफी संभावनाएं मौजूद हैं।
नए बाइकर्स ब्रांड के तहत शहरी युवा उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए 2 इन 1 शैंपू कंडीशनर, दाढ़ी के लिए तेल, दाढ़ी के लिए क्रीम और शॉवर जेल जैसे उत्पाद शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि कुल मिलाकर इसका बाजार 12 हजार से 15 हजार करोड़ रुपये का है।
