पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी कार्स24 ने कहा कि उसने अपनी शृंखला जी दौर के वित्त पोषण के तहत 3.3 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 40 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। सितंबर में पिछले वित्त पोषण दौर के तहत कंपनी ने 1.84 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 45 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
ताजा दौर के तहत हुए निवेश में 30 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश और भारत, ऑस्ट्रेलिया एवं यूएई के विभिन्न वित्तीय संस्थानों से 10 करोड़ डॉलर का ऋण शामिल है। शृंखला जी दौर के वित्त पोषण का नेतृत्व अल्फा वेव ग्लोबल (पूर्व में फाल्कन एज कैपिटल) ने किया। इस दौरान कंपनी के अन्य मौजूदा निवेशकों की भागीदारी भी रही।
कंपनी जुटाई गई रकम का उपयोग पश्चिम एशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणपूर्व एशिया में अपने कारोबार के विस्तार में करेगी। इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी।
कार्स24 के संस्थापक एवं सीईओ विक्रम चोपड़ा ने कहा, ‘आज की खबर कार्स24 की यात्रा में महज एक अगला कदम है। हम इसमेंलंबे समय के लिए हैं और हम पुरानी कारों के खरीदारों को निर्बाध ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार काम करने के लिए तत्पर हैं। कार्स24 ने 2022 और आगे के लिए काफी आक्रामक योजना तैयार की है। हम इस निवेश का परिणाम देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते है।’
अल्फा वेव के सह-संस्थापक एवं पार्टनर नवरोज डी उडवाडिया ने कहा, ‘हम दोबारा कार्स24 में निवेश करते हुए उत्साहित हैं क्योंकि वे भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार अपनी स्थिति को सुदृढ़ कर रहे हैं। हमारा मानना है कि यह निवेश कार्स24 को अपनी रफ्तार बढ़ाने और अगले कुछ वर्षों में 10 गुना विस्तार करने में मदद करेगा।’ जेएम फाइनैंशियल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी कारों का बाजार अगले कुछ वर्षों में दोगुना होकर वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 82 लाख वाहन अथवा 47 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है जो वित्त वर्ष 2021 में 40 लाख वाहन अथवा 17 अरब डॉलर था।
