विश्व की चौथी सबसे बड़ी बीयर निर्माता कंपनी कार्ल्सबर्ग जो 120 से भी अधिक ब्रांड बेचते हैं, इस साल भारतीय बीयर बाजार में उतरने के साथ ही 5 फीसद हिस्सेदारी पर नजर जमाए हुए है।
कंपनी की बिक्री 47,000 करोड़ रुपये के लगभग है। भारत में अभी तक 2,500 करोड़ रुपये के निवेश कर चुकी कंपनी की योजना उसके अंतरराष्ट्रीय ब्रांड को अगले कुछ वर्षों में यहां पेश करने की है। कंपनी ने पश्चिम बंगाल में हुगली में भारतीय कंपनी पराग ब्रेवरीज के साथ मिलकर 80 से 100 करोड़ रुपये निवेश कर नई इकाई लगाई है।
कार्ल्सबर्ग के भारत में संचालन के प्रबंध निदेशक प्रदीप गिडवानी का कहना है, ‘पश्चिम बंगाल की इकाई की क्षमता 1.5 लाख हेक्टोलीटर है और यह इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। कार्ल्सबर्ग की बंगाल इकाई में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है।’ इसके अलावा कंपनी जल्द ही देश में ‘पैलोन’ ब्रांड को भी पेश करेगी।
गिडवाणी का कहना है, ‘नयापन इस समय की जरूरत है और इसलिए हम यहां पूरी तरह जौ से बनी हुई बीयर के लिए आला दर्जे की श्रेणी बनाने में लगे हैं। फिल्हाल सिर्फ जौ से बनने वाली बीयर बनाने वाली कोई कंपनी नहीं है और नए-नए पैकेजिंग के तरीकों और मार्केटिंग के साथ हमारा पहले ही साल में 5 फीसद बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने का इरादा है।’