टाटा संस के हाथ में कमान पहुंचने के बाद से विमानन कंपनी एयर इंडिया के मुखिया को लेकर चल रही तलाश आज खत्म हो गई, जब टाटा समूह ने कंपनी के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) के नाम का ऐलान कर दिया। कंपनी ने कहा कि नो फ्रिल्स यानी किफायती विमानन कंपनी स्कूट के सीईओ कैंपबेल विल्सन एयर इंडिया के नए एमडी और सीईओ का जिम्मा संभालेंगे।
समूह ने इससे पहले टर्किश एयरलाइंस के चेयरमैन रह चुके अल्कर आयसी को चुना था मगर चयन पर विवाद खड़ा होने के बाद आयसी ने आने से इनकार कर दिया। इसके बाद अब समूह ने विल्सन को एयर इंडिया का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है।
विल्सन 15 जून तक स्कूट में काम करते रहेंगे और उसके बाद विस्तारा के पूर्व सीईओ लेस्ली थंग उनकी जगह लेंगे। टाटा समूह ने अभी यह नहीं बताया है कि विल्सन किस तारीख से एयर इंडिया से जुड़ेंगे।
विल्सन न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं और उन्हें बिक्री तथा वाणिज्य में विभिन्न भूमिकाओं का अनुभव है। वह सिंगापुर एयरलाइंस में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में जुड़े थे और उसके बाद तरक्की करते रहे। जब सिंगापुर एयरलाइंस ने एयरएशियाएक्स, जेटस्टार और सीबू पैसिफिक जैसी विमानन कंपनियों से मुकाबला करने के लिए 2011 में अपनी लंबी दूरी की किफायती विमानन कंपनी शुरू करने की ठानी तो उसकी अगुआई के लिए विल्सन को चुना गया। विल्सन उस समय जापान में महाप्रबंधक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
शुरुआती चुनौतियों के बाद स्कूट ने उनकी अगुआई में अपनी क्षमता बढ़ाई और भारत समेत कई देशों से नई सेवाएं शुरू कीं। यह विमानन कंपनी 2015 से 2017 के बीच तीन साल तक परिचालन लाभ में रही। सिंगापुर एयरलाइंस में दोबारा जाने के लिए विल्सन ने 2016 में स्कूट छोड़ दी, लेकिन 2020 में एक बार फिर वह स्कूट लौट आए और दूसरा कार्यकाल शुरू किया।
विल्सन की नियुक्ति की घोषणा करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कैंपबेल विल्सन को इस उद्योग का लंबा अनुभव है। वह अहम वैश्विक बाजारों में कई भूमिकाएं निभा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘एशिया में एक विमानन ब्रांड खड़ा करने के उनके अनुभव का फायदा एयर इंडिया को मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि उनके साथ काम कर हम विश्व स्तरीय विमानन कंपनी बनाने में सफल रहेंगे।’
विल्सन ने एक नोट में कहा, ‘एयर इंडिया विश्व की सबसे अच्छी विमानन कंपनियों में से एक बनने का उत्साहजनक सफर शुरू करने जा रही है, जो विश्वस्तरीय उत्पाद एवं सेवा मुहैया कराएगी। साथ में एक अलग ग्राहक अनुभव प्रदान करेगी, जो भारतीय गर्मजोशी एवं मेजबानी को दर्शाता है। इस महत्त्वाकांक्षा को पूरा करने के मिशन में एयर इंडिया और टाटा के सहयोगियों के साथ जुडऩे के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।’
