एक कार दुघर्टना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मृत्यु के बाद यात्रा के दौरान सीट बेल्ट बांधने पर जोर दिया जा रहा है। कार में सफर के दौरान सीट बेल्ट बांधने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वाहन डीलर जल्द ही देश भर में अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस अभियान में फिल्मी सितारों और वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल करने की योजना है। इसके तहत लोगों को कार में सफर शुरू करने से पहले सीट बेल्ट बांधने और दोपहिया की सवारी करने से पहले हेल्मेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के सचिव साई गिरिधर ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि अभियान के दौरान यात्रियों को अगली और पिछली सीटों पर बैठने के बाद सीट बेल्ट बांधने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘साइरस मिस्त्री के साथ दुर्घटना होने के बाद हमने देखा है कि यदि आप अगली और पिछली सीटों पर बेल्ट नहीं बांधते हैं तो आपके जीवन को खतरा हो सकता है।’ महाराष्ट्र के पालघर में 4 सितंबर को हुई एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री की मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, मिस्त्री दुघर्टनाग्रस्त मर्सिडीज एसयूवी की पिछली सीट पर बैठे थे और दुघर्टना के दौरान उनका सीट बेल्ट बंधा नहीं था। फाडा देश भर में 26,500 डीलरशिप के साथ 15,000 वाहन डीलरों को प्रतिनिधित्व करता है।
गिरिधर ने कहा, ‘हम इस अभियान में फिल्मी सितारों अथवा नेताओं को शामिल करने की कोशिश करेंगे। आमतौर पर हमने देखा है कि यदि कोई वीडियो संदेश होता है तो वह लोगों के बीच आसानी से फैला जाता है। वास्तव में लोग उसे सुनते हैं और उनके बीच नियमों का पालन होने लगता है।’
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 7 सितंबर को बिजनेस स्टैंडर्ड के एक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार जल्द ही उन लोगों के लिए जुर्माने की घोषणा करेगी जो कार में सफर के दौरान पिछली सीटों पर बेल्ट नहीं बांधते हैं।
