बैजूस 50 से 60 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाने की योजना के तहत अबू धाबी के सॉवरिन वेल्थ फंड से बातचीत कर रही है। इसके साथ ही कंपनी मौजूदा निवेशकों से भी पूंजी निवेश के लिए कह रही है। सूत्रों ने बताया कि दिग्गज एडटेक कंपनी का लक्ष्य अगले साल मार्च तक लाभ में आने का है।
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब बेंगलूरु की फर्म ने हाल में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) और मौजूदा निवेशकों से 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी का मूल्यांकन अभी भी 22 अरब डॉलर पर बना हुआ है।
इन मामलों की जानकारी रखने वाले एक विशेषज्ञ ने बताया कि बैजूस के मूल्यांकन में कोई बदवाव नहीं आया है। पूंजी जुटाने की नई प्रक्रिया अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि नया मूल्यांकन भविष्य में हो सकता है, क्योंकि इस समय निवेशकों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
अबू धाबी की सरकारी कंपनी एडीक्यू ने पहले भी बैजूस में निवेश किया है। जून 2021 में बैजूस ने 35 करोड़ डॉलर एडीक्यू, यूएसबी, निजी इक्विटी दिग्गज ब्लैकस्टोन, फिनिक्स राइजिंग और वीडियो कांफ्रेंस फर्म जूम के संस्थापक एरिक युआन से जुटाए थे। इस कोष उगाही के बाद बैजूस 16.5 अरब डॉलर के साथ फिनटेक फर्म पेटीएम को पछाड़कर देश की सबसे ज्यादा मूल्यांकन वाली स्टार्ट-अप कंपनी बन गई थी। पेटीएम का मूल्यांकन 16 अरब डॉलर का था, जिसने बाद में आईपीओ पेश किया।
कंपनी की पूंजी जुटाने की योजना के बारे में पूछने पर बैजूस ने कोई जवाब नहीं दिया है। इस वर्ष मार्च में बैजूस ने 80 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई थी, जिसमें कुल पूंजी का आधा हिस्सा इसके संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी बैजू रवींद्रन ने निवेश किया था। इसके बाद कंपनी का मूल्यांकन 19 अरब डॉलर से बढ़कर 22 अरब डॉलर हो गया। एक सूत्र ने बताया कि रवींद्रन 80 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए कई बैंकों से इसका 50 फीसदी ऋण लेने की बातचीत कर रहे हैं।
2019 में क्यूआईए की अगुआई में बैजूस में 15 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया। क्यूआईए कतर का सॉवरिन वेल्थ फंड है। इस वर्ष मार्च में बैजूस और क्यूआईए ने नए एडटेक बिजनेस को पेश करने और दोहा में शोध एवं नवोन्मेष के लिए भागीदारी की। दोहा में नई इकाई एमईएनए (मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका) क्षेत्र में छात्रों के लिए अनुकूलित और अत्याधुनिक शिक्षण व्यवस्था तैयार करने के लिए अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगी।
बैजूस को फीफा विश्व कप कतर 2022 के आधिकारिक प्रायोजक भी घोषित किया गया। इस साझेदारी के माध्यम से, बैजूस फीफा विश्व कप 2022 में प्रतीक और संपत्ति के अपने अधिकारों का लाभ उठाएगी, और फुटबॉल प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए दुनियाभर में प्रचार भी करेगी।
बैजूस ने सुमेरु वेंचर्स, विट्रुवियन पार्टनर्स, ब्लैकरॉक, चैन जुकरबर्ग इनीशिएटिव, सिकोया, सिल्वर लेक, बॉन्ड कैपिटल, टेनसेंट, जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और क्यूआईए जैसे निवेशकों से कुल 5.7 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है। फर्म के साथ 15 करोड़ से अधिक छात्र जुड़े हुए हैं।
बैजूस के 5 फंडिंग राउंड
मार्च 2021: कंपनी ने अपने एफ राउंड के तहत एमसी ग्लोबल एडटेक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग एलपी के नेतृत्व में 46 करोड़ डॉलर जुटाए। बैजूस बनी 13 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाली कंपनी
अप्रैल 2021: कंपनी ने बैरोन फंड्स, फेसबुक के सह-संस्थापक एडूकार्डो के बी कैपिटल समूह और अमेरिकी इन्वेस्टमेंट हेज फंड एक्सएन एक्सपोनेंट होल्डिंग के निवेश से 1 अरब डॉलर जुटाए, मूल्यांकन बढ़कर हुआ 15 अरब डॉलर
जून 2021: कंपनी ने यूएसबी समूह, जूम के संस्थापक एरिक युवान, ब्लैकस्टोन, एडीक्यू और फिनिक्स राइजिंग की बीकन होल्डिंग के माध्यम से 34 करोड़ डॉलर जुटाए , मूल्यांकन पहुंचा 16.5 अरब डॉलर
अक्टूबर 2021: कंपनी ने एडिलवाइस प्राइवेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, वेरीसियन मल्टी स्ट्रैटजी मास्टर फंड, आईआईएफएल प्राइवेट इक्विटी फंड, एक्सएन एक्सपोनेंट होल्टिंग और मार्केट एक्स वेंचर सहित ऑक्शॉट वेंचर फंड से 30 करोड़ डॉलर जुटाए, इसका मूल्यांकन 18 अरब डॉलर हुआ
मार्च 2022: कंपनी ने 80 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई, इसमें कंपनी के संस्थापक और सीईओ बैजू रवींद्रन ने कुल पूंजी के आधे का निवेश किया। शेष निवेश सुमेरु वेंचर्स, विट्रुविअन पार्टनर्स,और ब्लैकरॉक द्वारा किया गया। कंपनी का मूल्यांकन 22 अरब डॉलर पहुंचा