एडटेक कंपनी बैजूज ने ऑस्ट्रिया में मुख्यालय वाली जियोजेब्रा का अधिग्रहण किया है। ऑस्ट्रियन कंपनी के पास डायनेमिक, इंटरेक्टिव और कॉलेबरेटिव मैथमेटिक्स लर्निंग टूल है। यह बैजूज का इस साल 9वां बड़ा अधिग्रहण है। इससे बेहतर लर्निंग परिणाम मुहैया कराने के बैजूज के उद्देश्य को मजबूती मिली है। दोनों कंपनियों के इस तालमेल से सभी छात्रों को संपूर्ण, व्यक्तिगत और व्यापक लर्निंग अनुभव हासिल होगा। जियोजेब्रा अपने संस्थापक एवं डेवलपर मार्कस होहेनवार्टर के नेतृत्व में बैजूज समूह में स्वतंत्र इकाई के तौर पर परिचालन बरकरार रखेगी। कंपनी ने 195 से ज्यादा देशों के साथ 10 करोड़ छात्र समुदाय के साथ तेजी से अपना विस्तार किया है। कंपनी ने सौदे की वैल्यू का खुलासा नहीं किया है। वहीं वर्ष 2015 में शुरू हुई बैजूज भारत में स्कूली छात्रों को व्यक्तिगत लर्निग प्रोग्राम पेश करने वाली प्रख्यात कंपनी है।
