एडुटेक स्टार्टअप बैजूज ने कहा कि उसने डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म एपिक का 50 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है। एपिक 12 साल तक के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराती है।
इस अधिग्रहण से बैजूज को अमेरिका में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। एपिक के उपयोगकर्ताओं में दुनिया भर में करीब 20 लाख से अधिक शिक्षक और 5 करोड़ से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। एपिक के मुख्य कार्याधिकारी सुरेन मार्कोसियन और सह-संस्थापक केविन डोनह्यू अपनी भूमिका में बने रहेंगे।
बैजूज के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी बैजू रवींद्रन ने कहा, ‘ एपिक के साथ हमारी साझेदारी हमें वैश्विक स्तर पर बच्चों के लिए पढऩे और सीखने का आकर्षक एवं रुचिकर अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी। हमारा लक्ष्य छात्रों की जिज्ञासा बढ़ाना और उन्हें सीखने के लिए प्रेरित करना है। एपिक और उसके उत्पाद इसी मिशन से जुड़ थे, ऐसे में यह कदम स्वाभाविक रूप से उपयुक्त था।’
बैजू ने कहा कि बैजूज की योजना अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार करने की है और एपिक के अधिग्रहण से तकनीक में न केवल बड़ा निवेश होगा जिससे छात्रों को व्यक्तिगत पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही बैजूज अमेरिका की शिक्षा संस्कृति की भी स्वभाविक भागीदार बन जाएगी।
सुरेन मार्कोसियन ने कहा, ‘हमने एपिक को सभी जगह के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण किताबें मुहैया कराने के उद्देश्य के साथ तैयार किया है। इसके साथ ही इसमें उन्हें मनचाहे तरीके से पढऩे और का आनंद भी मिलता है।’ उन्होंने कहा कि बैजूज और एपिक का मकसद एक ही है, जो इसे हमारे लिए उपयुक्त साझेदार बनाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह अधिग्रहण दुनिया भर में शिक्षा की अलख जगाएगा।
बैजूज ने कहा कि दुनिया भर में उसके प्लेटफॉर्म पर 10 करोड़ से ज्यादा छात्र हैं। बैजूज ने कहा कि उत्तर अमेरिका में वह 1 अरब डॉलर निवेश करेगी। जून में बैजूज का मूल्यांकन 16.5 अरब डॉलर था और वह फिनटेक स्टार्टअप पेटीएम के 16 अरब डॉलर के मूल्यांकन को पार कर गई थी। सीबी इनसाइट के आंकड़ों के अनुसार जून, 2021 में बैजूज दुनिया की 11वीं सबसे मूल्यवान स्टार्टअप थी।
बैजूज की मुख्य रणनीति अधिकारी अनीता किशोर ने कहा, ‘संवादपरक पढ़ाई के जरिये अगली पीढ़ी के बच्चों को प्रेरित करने का एपिक का मॉडल जीवन भर सीखने के लिए तत्पर रहने वाले बच्चे तैयार करने के हमारे मिशन के अनुरूप है। हम एपिक की प्रतिभाशाली नेतृत्व टीम और कर्मचारियों का बैजूज परिवार में स्वागत करते हैं।’
पिछले महीने बैजूज ने घोषणा की थी कि वह डिज्नी के किरदारों वाला अपना लर्निंग ऐप अमेरिका ले जाएगी। डिज्नी के लाइसेंस वाले इस ऐप का कुछ वर्षों से भारत में परीक्षण चल रहा है।
