इन्फोसिस ने 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा की है। निदेशक मंडल ने पुनर्खरीद कीमत 1,850 रुपये प्रति शेयर तय की है, जो गुरुवार के बंद भाव 1,419.7 रुपये प्रति शेयर से 30 फीसदी ज्यादा है।
इसके अलावा इन्फोसिस ने ऐलान किया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों के लिए 16.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।
पुनर्खरीद के आकार पर विस्तार से जानकारी देते हुए कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने कहा, यह खुले बाजार की पेशकश है। ऐसे में यह शेयर पूंजी व रिजर्व के 15 फीसदी तक सीमित होता है। इस हिसाब से यह 9,400 करोड़ रुपये बैठता है। पर बोर्ड ने 9,300 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद का फैसला लिया।
कंपनी ने यह भी कहा कि उसके पास वित्त वर्ष 20 से लेकर वित्त वर्ष 24 के लिए अनुमानित पूंजी आवंटन की नीति है। इस नीति के तहत कंपनी ने कहा है कि वह अपने मुक्त नकदी प्रवाह का 85 फीसदी लौटाएगी।