डाबर इंडिया के प्रवर्तक बर्मन परिवार खुली पेशकश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राई सेल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया में प्रमुख प्रबंधकीय व्यक्तियों की नियुक्ति करेगा। फिलहाल कंपनी बृजमोहन खेतान परिवार द्वारा नियंत्रित है और अमृतांशु खेतान कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं जिनका कार्यकाल मई 2022 में खत्म होने जा रहा है।
एवरेडी में बर्मन परिवार के निवेश की देखरेख कर रहे मोहित बर्मन से जब पूछा गया कि क्या नया प्रबंध निदेशक बर्मन परिवार से ही होंगे तो उन्होंने कहा, ‘हम खुली पेशकश की प्रक्रिया पूरी होने पर प्रमुख प्रबंधकीय लोगों को नियुक्त करेंगे। हम बोर्ड में तीन सीट चाहते हैं और हम चेयरमैन की नियुक्ति करेंगे।’
मौजूदा गैर कार्यकारी चेयरमैन दिवंगत बृजमोहन खेतान के छोटे बेटे आदित्य खेतान हैं। वह कंपनी के बोर्ड में खेतान परिवार से एकमात्र अन्य प्रतिनिधि हैं। सोमवार को बर्मन समूह की कंपनी ने एवरेडी में 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश की घोषणा की। कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक होने के करीब डेढ़ साल बाद यह पहल की गई है। एवरेडी में बर्मन परिवार की पांच सहायक कंपनियों के जरिये कुल हिस्सेदारी फिलहाल 19.84 फीसदी है। बर्मन ग्रुप की पेशकश पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड बैठक जल्द होने वाली है।
मोहित बर्मन ने कहा, ‘हम खुली पेशकश के बाद नियंत्रण हासिल करने की योजना बना रहे हैं।’ एवरेडी के बोर्ड को लिखे एक पत्र में बर्मन ग्रुप ने कहा था कि एवरेडी में नियंत्रण हासिल करने पर वह प्रवर्तक बनना चाहता है। कंपनी में खेतान परिवार की भूमिका यानी क्या वे बोर्ड में प्रतिनिधित्व के साथ प्रवर्तक बरकरार रहेंगे, के बारे में बर्मन ने कहा, ‘हम अपने निदेशकों को नियुक्त करना चाहते हैं और हमारी पेशकश कंपनी में नियंत्रण हासिल करने के लिए है।’
पिछले कुछ वर्षों के दौरान लेनदारों द्वारा गिरवी शेयरों को भुनाए जाने के कारण कंपनी में खेतान परिवार की हिस्सेदारी घटकर 5 फीसदी से भी कम रह गई है। खेतान समूह की कंपनी मैकनैली भारत इंजीनियरिंग के लिए ऋण लेते समय एवरेडी के शेयरों केा गिरवी रखा गया था। दिसंबर 2021 के अनुसार, कंपनी में खेतान परिवार की हिस्सेदारी घटकर 4.84 फीसदी रह गई थी जो दिसंबर 2019 में 27.39 फीसदी थी।
एवरेडी के लिए अपने नजरिये के बारे में बताते हुए बर्मन ने कहा कि एवरेडी भारत में काफी लोकप्रिय और प्रतिष्ठित ब्रांड है। उन्होंने कहा, ‘हम इसे उसी तरीके से रखने की योजना बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम मौजूदा और नए क्षेत्रों में तेजी से वृद्धि करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि इस ब्रांड की अच्छी वापसी होगी और इसकी पहुंच बढ़ेगी। सही दिशा में आगे बढ़ते हुए हम इसकी बिक्री को बढ़ा सकते हैं।’
बर्मन इस ब्रांड का विस्तार दो नई श्रेणियों में करने की भी योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कंपनी को साफ करने और उसे हमारे अन्य कारोबार की तरह पेशेवर तरीके से संचालित करने की योजना बना रहे हैं।’
