निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की करीब 17 संपत्तियों के मुद्रीकरण को मंजूरी दे दी है, जिनकी कुल कीमत 23,358 करोड़ रुपये है।
संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने संसद में बताया कि मुद्रीकरण के पहले चरण में बीएसएनएल की 11 संपत्तियों का कुल मूल्य 18,200 करोड़ रुपये है, वहीं एमटीएनएल की 6 संपत्तियों का मूल्य 5,158 करोड़ रुपये है, जिनकी मंजूरी दी गई है।
इन संपत्तियों में से पहले चरण में मुद्रीकरण के लिए चिह्नित संपत्तियों में बीएसएनएल की 4 संपत्तियों का आरक्षित मूल्य 670 करोड़ रुपये और एमटीएनएल की 2 संपत्तियों का आधार मूल्य 290 करोड़ रुपये रखा गया था, जिनकी ई-नीलामी हुई थी, लेकिन एमटीएनएल की सिर्फ एक संपत्ति के लिए बोली मिली। फरवरी में बिजनेस स्टैंडर्ड ने खबर दी थी कि दीपम के संपत्ति मुद्रीकरण पोर्टल के माध्यम गैर प्रमुख संपत्तियों की पहली बोली में बीएसएनएल और एमटीएनएल की जमीन के लिए पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिली है और विभाग ने संपत्ति सलाहकारों से बोली के मानदंड संबंधी मसलों को चिह्नित करने को कहा है, जिससे उनका समाधान किया जा सके।
इन संपत्तियों में बीएसएनएल की हैदराबाद में जमीन (करीब 400 करोड़ रुपये), राजपुरा में जमीन (करीब 70 करोड़ रुपये) भावनगर में 5 एकड़ जमीन (41 करोड़ रुपये) और कोलकाता में 11 एकड़ जमीन (161 करोड़ रुपये) शामिल थी। वहीं एमटीएनएल की मुंबई में 1.36 एकड़ जमीन का मूल्य 270 करोड़ रुपये है और 20 आवासीय फ्लैटों का मूल्य करीब 20 करोड़ रुपये है, जिन्हें नीलामी के लिए रखा गया था।
दो दूरसंचार कंपनियों की ये 6 संपत्तियां केंद्र द्वारा 2019 में घोषित पुनरुद्धार पैकेज का हिस्सा है और दूरसंचार विभाग इनकी बिक्री से 3,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद कर रहा था। धोत्रे ने कहा कि अक्टूबर 2019 में बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरुद्धार पैकेज की घोषणा के बाद से बीएसएनएल जमीन और बिल्डिंग बेचकर 242 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रहा है।
