राकेश झुनझुनवाला समर्थित स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस का आईपीओ मंगलवार को अभिदान के लिए खुला। बीमा कंपनी 7,250 करोड़ रुपये तक जुटाने की संभावना तलाश रही है ,जिसके साथ ही इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है और घरेलू बाजार में आठवां सबसे बड़ा निर्गम है। घरेलू स्वास्थ्य बीमा बाजार में करीब 16 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ, स्टार हेल्थ देश में सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी है। उसने अपने आईपीओ के लिए 870-890 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है। ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्यू 51,806 करोड़ रुपये होगी।
इस ऑफर में 2,000 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम शामिल है जिसका इस्तेमाल उसका पूंजी आधार बढ़ाने में किया जाएगा। वहीं 5,250 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश मौजूदा शेयरधारकों द्वारा की जाएगी। वह एक्सचेंजों पर सूचीबद्घ होने जा रही चौथी गैर-बीमा और सातवीं बीमा कंपनी है। कंपनी ने 900 रुपये प्रति शेयर के कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर 62 एंकर निवेशकों से 3,217 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
स्वास्थ्य बीमा बाजार में अपनी मजबूत स्थिति के अलावा, मजबूत एजेंसी नेटवर्क और विविधीकृत उत्पाद समावेश के साथ कंपनी ने मजबूत जोखिम प्रबंधन पर भी ध्यान दिया है। इसके अलावा, उसे घरेलू क्लेम मैनेजमेंट सिस्टम और चिकित्सकीय दक्षता में भी अनुभव हासिल है। स्टार हेल्थ का व्यापक अस्पताल नेटवर्क है जिसमें 11,778 अस्पताल शामिल हैं और यह स्वास्थ्य बीमा कंपनी के लिए देश के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक है।
स्टार ने लगातार मजबूत परिचालन प्रदर्शन दर्ज किया है। 31 मार्च 2021 तक उसके पास सर्वाधिक संख्या में व्यक्तिगत एजेंट थे जो स्टैंडएलॉन हेल्थ इंश्योरर्स (साही) में शामिल थे। कंपनी अपने मौजूदा वितरण चैनलों का विस्तार कर रही है, वैकल्पिक चैनलों को विकसित कर रही है और फिनटेक तथा इंश्योरटेक कंपनियों के साथ भागीदारी कर रही है।
आइए, जानते हैं कि इस आईपीओ पर ब्रोकरों के विचार:
ऐंजल ब्रोकिंग ने सिर्फ दीर्घावधि नजरिये से इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है, ‘स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस द्वारा मूल्यांकन वित्त वर्ष 2021 के बाजार पूंजीकरण के 5.5 गुना पर सराहनीय है और यह हाल में स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में हुए सौदों के अनुरूप है।’कंपनी स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में व्यापक वितरण नेटवर्क से संपन्न है। लेकिन यदि कोविड का जोखिम बढ़ा तो कंपनी पर क्लेम संबंधित दबाव बढ़ सकता है।
चॉइस ब्रोकिंग ने इस निर्गम के लिए ‘सतर्कता के साथ खरीदेंं की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा है, ‘900 रुपये के ऊंचे कीमत दायरे पर स्टार हेल्थ का बाजार पूंजीकरण-शुद्घ प्रीमियम आय मल्टीपल 10.3 गुना पर है, जो प्रतिस्पर्धी औसत के मुकाबले ज्यादा है। इसके अलावा महंगा मूल्यांकन ताजा पूंजी निर्गम के की वजह से ऊंचाई पर है।’
निर्मल बांग ने दीर्घावधि परिवेश से इसे खरीदें की रेटिंग दी हे। ब्रोककरेज का माननना है कि कंपनी का मूल्यांकन सितंबर 2021 की बुक वैल्यू पर 8.2 गुना पर आईसीआईसीआई लोम्बाड्र के लिए समान स्तरों के तुलना योग्य है।
केआरचोकसी शेयर्स ऐंड सिक्योरिटीज ने भी इस निर्गम के लिए खरीदें रेटिंग दी है। रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर और स्टैंएलॉन हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में बाजार दिग्गज के तौर पर कंपनी की सिथति को देखते हुए ब्रोकरेज ने यह रेटिंग दी है।
अरिहंत कैपिटल ने दीर्घावधि के लिहाज से इस निर्गम के लिए खरीदने का सुझाव दिया है। उसने कहा है कि कीमत दायरे (900 रुपये) के ऊपरी स्तर पर निर्गम की कीमत-बुक वैल्यू उसकी वित्त वर्ष 2021 की बुक वैल्यू प्रति (64 रुपये) के आधार पर 14.2 गुना है। ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत बाजार भागीदारी के साथ कंपनी का स्वास्थ्य बीमा उद्योग में उसके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहतर रिकॉर्ड रहा है।
