हैदराबाद की एडटेक कंपनी ब्राइटकॉम ने डिजिटल मार्केटिंग फर्म मीडियामिंट की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 566 करोड़ रुपये में किया है, जो नकद व स्टॉक के जरिये हो रहा है।
करार के मुताबिक, मीडियामिंट के शेयरधारकों को 360 करोड़ रुपये नकद मिलेंगे, 170 करोड़ रुपये के ब्राइटकॉम के शेयर और सौदा पूरा होने के छह महीने के भीतर 36 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। मीडियामिंट के 1,300 से ज्यादा कर्मचारी हैं और उनके अंतरराष्ट्रीय क्लाइंटों में पिंटरेस्ट, न्यू यॉर्क टाइम्स, नेटफ्लिक्स, कॉक्स ऑटोमोटिव और एक्सपीडिया आदि शामिल हैं। अधिग्रहीत कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 22 में उसका राजस्व 187 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। कंपनी की अग्रणी टीम अपना काम जारी रखेगी और मीडियामिंट के सह-संस्थापक आदित्य वुची इस लेनदेन के छह महीने के बाद कंपनी छोड़ देंगे।
ब्राइटकॉम ग्रुप के चेयरमैन सुरेश रेड्डी ने कहा, मीडियामिंट हमें और मजबूत समाधान तैयार करने और उन्हें तेज गति से अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी। इसके अतिरिक्त हम मीडियामिंट के बैकएंड सर्विस कारोबार में मजबूत बढ़त की संभावना देख रहे हैं। उन्होंने काफी शानदार परिचालन खड़ा किया है जो काफी आगे बढ़ाया जा सकता है, जिसकी वजह उनका उच्च गुणवत्ता वाला सिस्टम है। ब्राइटकॉम के 25 कार्यालय व करीब 1,700 कर्मचारी व कंसल्टेंट दुनिया भर में फैले हैं। उनके क्लाइंटों में एयरटेल, ब्रिटिश एयरवेज, कोका-कोला, हुंडई मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी आदि शामिल हैं।
पिछले एक साल में ब्राइटकॉम का शेयर 3,300 फीसदी चढ़ा है और यह 4 रुपये से बढ़कर 139 रुपये तक आ पहुंचा है।
