गोवा की एडटेक स्टार्टअप कंपनी ब्राइटचैम्प्स ने घोषणा की है कि वह अपने परिचालन से जुड़े 30 से ज्यादा देशों में बिटकॉइन, टीथर, और एथरियम जैस क्रिप्टो मुद्राओं को शुल्क भुगतान के माध्यम के तौर पर स्वीकार करेगी। इन देशों में अमेरिका, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, नाईजीरिया, मलेशिया, थाइलैंड मुख्य रूप से शामिल हैं। एडटेक कंपनी ने कहा है कि उसने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए सुरक्षित और मजबूत लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए क्रिप्टो पेमेंट गेटवे के साथ भागीदारी की है। उसने कहा है कि यह भागीदारी सुनिश्चित करेगी कि ब्राइटचैम्प्स के ग्राहकों को दुनिा में शीर्ष-7 क्रिप्टो एक्सचेंजों में बेहद प्रतिस्पर्धी विनिमय दर हासिल हो।
ट्रिपल-ए सिंगापुर के केंद्रीय बैंक मोनेट्री अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (एमएएस) के साथ स्वीकृत है और सिंगापुर फिनटेक एसोसिएशन का सदस्य है एवं एंटी-मनी-लाउंडरिंग (एएमएल) तथा केवाईसी के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों पर अमल करता है। यह घोषणा ब्राइटचैम्प्स द्वारा एजूकेशन10एक्स के ताजा अधिग्रहण के साथ की गई है। एजूकेशन10एक्स 8 से 16 साल उम्र के बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता शैक्षिक मंच है। ब्राइटचैम्प्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी रवि भूषण ने कहा, ‘क्रिप्टोकरेंसी भुगतान का भविष्य है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्घ हैं कि हमारे ग्राहकों को हमेशा नए बदलावों का लाभ मिले। हमारा मानना है कि वित्तीय जानकारी का अभाव दुनिया में सबसे ज्यादा नुकसानदायक है, और यह कहीं भी हो सकता है।’
ब्राइटचैम्प्स का मूल्यांकन करीब 50 करोड़ डॉलर है। इसमें अमेरिका की जीएसवी वेंचर्स, सिंगापुर स्थित बीनेक्स्ट, और प्रेमजी इन्वेस्ट जैसे निवेशकों का निवेश शामिल है।
