निजी इक्विटी कंपनी मल्टीपल्स ने बीडीआर फार्मास्युटिकल्स इंटरनैशनल में 685 करोड़ रुपये में 9.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी द्वारा मौजूदा और उभरते क्षेत्रों में अतिरिक्त शोध एवं विकास (आरऐंडडी) क्षमताएं विकसित करने, निर्माण क्षमता वृद्घि में निवेश करने और वर्टिकल समेकन को बढ़ावा देने पर किा जाएगा। बीडीआर ने जुटाई गई राशि का इस्तेमाल विलय एवं अधिग्रहण योजनाओं पर भी करने की योजना बनाई है।
मल्टीपल्स बीडीआर फार्मा में पहली निजी इक्विटी निवेशक है। बयान में कहा गया है, ‘मल्टीपल्स के साथ निवेशकों के कंसोर्टियम में टाइम्स गु्रप, क्यूआरजी इन्वेस्ट (हैवेल्स फैमिली ऑफिस) और अविंघा गु्रप के एचएनआई निशांत अग्रवाल तथा टैफे के मल्लिका श्रीनिवासन शामिल हैं।’
बीडीआर फार्मा के मुख्य वित्तीय अधिकारी धीर शाह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘बीडीआर में पीई निवेश डेट के जरिये चुना गया था, क्योंकि हमारा मानना है कि आज हम वैश्विक भागीदारियों की दुनिया में हैं और मल्टीपल्स जैसे प्रमुख निवेशकों को अपने साथ जोड़ रहे हैं और इससे कंपनी की तेज विकास यात्रा को निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।’
शाह ने कहा कि बीडीआर फार्मा ने पहले कभी कर्ज नहीं लिया और वह मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह अच्छा समय है जब बीडीआर एक मजबूत कंपनी के तौर पर विकसित हो गई है और विकास के अगले चरण के लिए तैयार है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढऩे से कंपनी के विकास की राह आसान हो सकती है।’
मल्टीपल्स के प्रबंध निदेशक एवं हेल्थकेयर सेगमेंट के प्रमुख मनीष गौड़ ने कहा, ‘बीडीआर फार्मा की आकर्षक उत्पाद विकास क्षमताओं की वजह से प्रख्यात भारतीय कंपनियों के लिए चयन के लिहाज से नवीनतम भागीदार बनने की मजबूत साख रही है। बीडीआर फार्मा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक धर्मेश भाई के नेतृत्व में कंपनी ने भारत के साथ साथ वैश्विक बाजारों में भी मजबूत व्यवसाय खड़े किए हैं।’
वर्ष 2003 में स्थापित बीडीआर ने नवाचार, थेरेपी में निर्माण के क्षेत्रों में कई भारतीय दवा कंपनियों के साथ भागीदारी की है।
