बढ़ते उत्पादन और घटती मांग के संकट ने वाहन कलपुर्जा निर्माता बॉश लिमिटेड को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
कंपनी ने उत्पादन को संतुलित बनाए जाने और उत्पादों के अंबार से निपटने के लिए बेंगलुरु में अपने संयंत्र में उत्पादन गतिविधियां कुछ दिन के लिए अस्थायी तौर पर बंद रखने का फैसला किया है।
कंपनी इस संयंत्र को 25 दिसंबर, 2008 से 1 जनवरी, 2009 तक बंद रखेगी। इस सप्ताह की शुरुआत में बॉश ने कहा था कि वह भारत में ऑटो पाट्र्स का उत्पादन अस्थायी तौर पर रोकेगी।
बॉश नागनाथपुरा संयंत्र में स्टार्टरों और जेनरेटरों के विनिर्माण की गतिविधियां भी अस्थायी तौर पर 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रखेगी।
एमआरएफ में भी बंदी
टायर निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमआरएफ ने तमिलनाडु के अराक्कोनम में अपना निर्माण संयंत्र तीन दिन के लिए बंद कर दिया है।
कंपनी ने बताया है कि उसने 17 दिसंबर से अराक्कोनम में अपना निर्माण संयंत्र बंद रखने का फैसला किया है। फैक्टरी के श्रमिकों में जारी असंतोष को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है।