वाहन उद्योग के लिए कलपुर्जे और उपकरण बनाने वाली कंपनी भी घटती मांग की वजह से उत्पादन में कटौती कर रही है।
कंपनी ने कहा है कि पहले से ही इकट्ठा हो चुके उपकरणों को बेचने और ज्यादा स्टॉक इकट्ठा नहीं करने के इरादे से यह कदम उठा रही है। इसके तहत कंपनी कुछ दिन के लिए नासिक और बेंगलुरु के पास नागनाथपुरा में अपने दो उत्पादन संयंत्रों में कामकाज अस्थायी रूप से बंद रखेगी।
नासिक संयंत्र में नोजल होल्डर, डीएन नोजल का निर्माण किया जाता है। इस संयंत्र का कामकाज 28 नवंबर से 29 नवंबर तक अस्थाई रूप से बंद रहेगा। इसी तरह कंपनी अपने नागनाथपुरा संयंत्र में भी 26 नवंबर से 29 नवंबर तक स्टार्टरों और जेनरेटरों की निर्माण गतिविधियां अस्थायी रूप से बंद रखेगी।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम मंदी की वजह से कार कंपनियों की ओर से लगातार घट रही मांग को देखते हुए उठाया जा रहा है।
नासिक संयंत्र में लगभग 4500 श्रमिक एवं गैर-श्रमिक काम करते हैं वहीं नागनाथपुरा संयंत्र के कर्मचारियों की संख्या 1500 है। अधिकारी ने कहा, ‘हमारे श्रमिकों में से किसी की भी छंटनी नहीं की गई है। यह मौजूदा स्थिति से मुकाबला करने के लिए एक आंशिक प्रयास है।’