TATA Motors द्वारा हाल में ही लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कार TATA TIAGO EV की आज से बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने इसका शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये रखा है। कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये होगी। TATA TIAGO पहले ही कंपनी बना रही है जिसका इलेक्ट्रिक वर्जन TATA TIAGO EV के नाम से लॉन्च किया गया है।
एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर का सफर
कंपनी का दावा है कि TATA TIAGO EV एक बार फूल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर का सफर पूरा कर सकती है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह कार लगभग 6 सकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। कार में 24kwh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो डीसी फास्ट चार्जिंग मोड में 57 मिनट में 10%-80% चार्ज हो जाएगी। कार में लगाया गया मोटर 114nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह कार Zconnect app के जरिये 45 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स से लैस रहेगी। इसे बनाने में Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
करा सकते हैं बुकिंग
अगर आप TATA TIAGO EV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए बुकिंग करवानी होगी। कंपनी ने आज 12 बजे से कार की बुकिंग शुरू कर दी है। आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट और नजदीकी डीलर के पास जाकर बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए आपको 21 हजार रुपये की टोकन मनी जमा करनी होगी। कार की टेस्ट ड्राइव कंपनी इस साल के अंत तक शुरू करेगी।