बोम्बॉर्डियर ट्रांसपोटर्शन ने गुजरात के वडोदरा में रेलवे कोच बनाने के लिए नया संयंत्र शुरू कर दिया है।
यह भारत में रेलवे से जुड़े निर्माण के लिए किसी भी विदेशी कंपनी द्वारा स्थापित किया गया पहला संयंत्र है। कंपनी इस संयंत्र में लगभग 200 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस संयंत्र में काम शुरू होने से प्रत्यक्ष तौर पर लगभग 750 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कंपनी के इस संयंत्र में कारों का ढांचा, रेल बोगी का निर्माण और असंबलिंग का काम किया जाएगा।
इसके अलावा अप्रत्यक्ष तौर पर स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं समेत लगभग 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। देश में बोम्बार्डियर के इस निवेश से भारतीय बाजार में मौजूद कारोबारी संभावनाओं के प्रति कंपनी के विश्वास का पता चलता है। कंपनी पिछले 35 साल से भारत में कारोबार कर रही है।
कंपनी ने वडोदरा के सावली में स्थापित इस संयंत्र का निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा कर लिया था। कंपनी को मार्च 2009 तक इस संयंत्र में बनने वाली रेलवे कारों की असेंबलिंग का काम पूरा होने की उम्मीद है।
बोम्बार्डियर के चेयरमैन लारेंट ब्यूडोइन ने कहा, ‘भारत में सफलता पूर्वक तकनीक हस्तांतरण करने का यह दूसरा मौका है। हमारी योजना भारत के साथ अपने कारोबारी संबंधों को और बेहतर बनाने की है। जब भी हमें कारोबारी संभावनाएं नजर आएंगी हम भारत में निवेश करेंगे।’
कंपनी के इस नए संयंत्र से होने वाले उत्पादन का इस्तेमाल केवल भारत में ही नहीं किया जाएगा। इन उत्पादों का निर्यात कंपनी दक्षिण पूर्व एशिया के बाजारों में भी करेगी।
कंपनी के पास दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को लगभग 424 मेट्रो कार की आपूर्ति करने का भी ठेका मिला है।इसमें से 36 मेट्रो कार का निर्माण जर्मनी में किया जाएगा, जबकि बाकी 388 कारों का निर्माण कंपनी के वडोदरा संयंत्र में किया जाएगा।