रिलायंस और वायकॉम 18 के बाद जेम्स मर्डोक की ल्यूपा सिस्टम्स एवं उदय शंकर के प्लेटफॉर्म बोधि ट्री सिस्टम्स ने परीक्षा की तैयारी कराने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी तैयार करने के लिए एलन करियर इंस्टीट्यूट के साथ एक रणनीतिक साझेदारी में 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह सौदा तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है और यह नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा।
ल्यूपा सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ जेम्स मर्डोक और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक के पूर्व अध्यक्ष एवं स्टार व डिज्नी इंडिया के पूर्व चेयरमैन उदय शंकर द्वारा हाल में स्थापित प्लेटफॉर्म बोधि ट्री सिस्टम्स में कतर सरकार के सॉवरिन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) का भी निवेश है।
करीब 46 शहरों में 138 क्लासरूम के जरिये देश भर में और पश्चिम एशिया में बढ़ती मौजूदगी के साथ एलन परीक्षा की तैयारी कराने वाली प्रमुख कंपनियों में शुमार है। वह कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं और ओलंपियाड तक की तैयारी कराती है। एलन अब बोधि ट्री सिस्टम्स के साथ रणनीतिक साझेदारी के तहत परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपनी पेशकश बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रही है। ईवाई ने केवल इस सौदे के लिए विशेष वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाई बल्कि उसने बोधि ट्री को जांच-परख सेवाएं भी उपलब्ध कराई। एजेडबी ऐंड पार्टनर्स इस सौद के लिए कानूनी सलाहकार थी।
एलन संग रणनीतिक साझेदारी पर जारी एक संयुक्त बयान में मर्डोक और शंकर दोनों ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म परिणाम केंद्रित डिजिटल शिक्षा कंपनी तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो देश-विदेश के लाखों छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
राजेश माहेश्वरी द्वारा 1988 में स्थापित एलन अपनी स्थापना के बाद 25 लाख से अधिक युवाओं के जीवन तक पहुंच चुकी है।
