कोविड-19 का टीका कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि उसने कोविड-19 टीके के निर्यात को सुचारु कर लिया है। कंपनी ने कहा है कि लंबे समय से अटके ऑर्डर को इसी महीने निपटाया जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा कि आगामी महीनों में टीके का निर्यात बढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह कोवैक्सीन के वाणिज्यिक निर्यात को मंजूरी दी है।
टीका बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘लंबे समय से अटके ऑर्डर को नवंबर में निपटाया जा रहा है। आगामी महीनों के दौरान निर्यात में विस्तार किया जाएगा। कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी हासिल करने वाले देशों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही दिसंबर से अन्य देशों को भी निर्यात किया जाएगा।’
कंपनी सूत्रों ने बताया कि शुरुआती शिपमेंट के तहत सीधे तौर पर कई देशों को निर्यात किया गया। उन्होंने कहा, ‘इस टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए 20 से अधिक देशों ने मंजूरी दी है जबकि 60 से अधिक देशों में नियामकीय मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया चल रही है। कई देश वयस्कों और बच्चों में कोवैक्सीन के बूस्टर खुराक का भी आकलन कर रहे हैं।’
कंपनी दिसंबर तक सालाना 1 अरब कोवैक्सीन खुराक को लक्ष्य कर रही है यानी हर महीने 8 करोड़ खुराक का उत्पादन होगा। भारत बायोटेक ने दावा किया है कि वह अपनी विस्तार योजना को अंजाम देने के लिए सही राह पर अग्रसर है। कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आपातकालीन उपयोग का दर्जा 3 नवंबर को दिया था। कोवैक्स पहल के लिए आपूर्ति की पूर्व शर्त पर यह मान्यता दी गई है। ईरान शनिवार को कोवैक्सिन की 10 लाख खुराक हासिल करने वाले पहले देशों में शामिल था।
अक्टूबर में करीब छह महीने के अंतराल के बाद भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात को सुचारु कर दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइ्रआई) ने पिछले सप्ताह कोवैक्स को पहली खेप भेजी थी।
