वित्तीय संकट के दौर में निवेशक नहीं मिलने की वजह से बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रवर्तक (कपूर परिवार) स्टार समूह से अपनी कंपनी की 26 फीसदी हिस्सेदारी नहीं खरीद पा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि कपूर परिवार अब इस शेयर को नहीं खरीदने का मन बना रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्टार के साथ जब समझौता हुआ था, तब शेयर की कीमत 190 रुपये प्रति शेयर थी, लेकिन बाजार में आई गिरावट के बाद इसकी कीमत अब और भी कम हो गई है।
समझौते के तहत बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रवर्तक इस शेयरों को खरीदने का विकल्प है, लेकिन उन पर ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि उन्हें ये शेयर खरीदने ही होंगे। हालांकि बालाजी के सूत्रों ने यह नहीं बताया कि क्या बालाजी के प्रवर्तक स्टार के साथ कीमतों को लेकर फिर से बातचीत कर सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि सभी विकल्प खुले हुए हैं और इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। समझौते के तहत शेयरों की खरीदारी का ऑफर 18 जनवरी, 2009 तक है। इसके तहत बालाजी के प्रवर्तक स्टार समूह से कंपनी के करीब 25.99 फीसदी शेयर खरीद सकते हैं।
जिसकी कीमत 190 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जिसका कुल मूल्य करीब 322 करोड़ रुपये के आस-पास है। समझौते की अवधि समाप्त होने के बाद स्टार समूह इन शेयरों को किसी अन्य को बेच सकता है, लेकिन वह बालाजी के प्रतियोगियों को नहीं बेच सकता है।
कपूर परिवार के पास शेयरों को खरीदने या उसे अस्वीकार करने का पहला अधिकार है। कोई इक्विटी कंपनी 25.99 फीसदी शेयरों को खरीद सकती है और अतिरिक्त 20 फीसदी शेयरों के लिए वह ओपन ऑफर ला सकता है।